भोपाल। पिपलानी पुलिस ने दस किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि लेबर कॉलोनी में जुबैर खान और विकास केथवास एक बैग में बड़ी संख्या में गांजा रखे ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उनके कब्जे से दो लाख रूपए कीमत का दस किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह गांजे की डिलेवरी देने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। दोनों बदमाशों ने पुलिस को आंध्रप्रदेश से गांजा भेपाल लाकर यहां खपाने की बात कही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved