जबलपुर। केंट पुलिस ने आरसी ग्राउंड के पास गांजे की खेप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे दो तस्करों को दबोचा है। जिनके पास मिले पिट्टू बैग से 6 पैकेट गांजा पाया गया है, जो कि तौल करने पर छ: किलो निकला। पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति आरसी ग्राउंड के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे है, संभवत: उनके पास गांजा रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी तिलहरी निवासी 32 वर्षीय गोविंद कुशवाहा व धोबीघाट निवासी 26 वर्षीय ललित कुमार बहरेलिया को दबोचा। जिनके पास मिले बैगों से पुलिस ने छ: किलों गांजा कीमती 60 हजार रुपये का बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी गोविंद के पास से चार किलों व एक रेमडी का मोबाईल वहीं आरोपी ललित के पास से दो किलों व एक आईफोन बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved