img-fluid

इंदौर-जयपुर ट्रेन से हटेंगे दो स्लीपर कोच, थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लेंगे जगह

July 15, 2023

25 नवंबर से कोच कंपोजिशन में होगा बदलाव

इंदौर। इंदौर-जयपुर-इंदौर (Indore-Jaipur-Indore Ex.) द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आगामी नवंबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इसके लिए कोच कंपोजिशन में बदलाव किया जाएगा और स्लीपर श्रेणी के दो कोच हटाकर उनकी जगह दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस (Indore-Jaipur Ex.) में यह बदलाव 25 नवंबर और 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस (Indore-Jaipur Ex.)  में यह बदलाव 24 नवंबर से लागू होगा।


अभी से इसकी तैयारी इसलिए की जा रही है, ताकि रिजर्वेशन सिस्टम में यह बदलाव लागू कर प्रस्तावित व्यवस्था के हिसाब से रिजर्वेशन शुरू किए जा सकें। रेलवे इस साल कई ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के ज्यादा से कोच लगा रहा है। हालांकि, ज्यादातर ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता से चलाई जा रही हैं, इसलिए कोच बढ़ाने की गुंजाइश कम ही ट्रेनों में हैं। जो ट्रेनें पूरी क्षमता से चल रही हैं, उनमें स्लीपर कोच कम करके थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच जोड़े जा रहे हैं। इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को लेकर भी यही विकल्प अपनाया गया है। जल्द ही इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का विकल्प भी यात्रियों को मिलने लगेगा। इसका किराया स्लीपर से ज्यादा और थर्ड एसी श्रेणी के कोच से कुछ कम होता है। इसके पीछे रेल मंत्रालय की मंशा स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को थर्ड एसी इकोनॉमी में शिफ्ट करने की है

Share:

आदिवासी की जमीन पर बने कॉलेज की नीलामी रोकी, कोर्ट स्टे भी उजागर हुआ

Sat Jul 15 , 2023
अधिकारियों से मिलीभगत कर कल नीलामी के किए थे प्रयास, मगर उससे पहले कलेक्टर से मिलने पहुंचे पीडि़त और दस्तावेजों के साथ बताईं हार्डिया की करतूतें, कलेक्टर ने रुकवाई कार्रवाई इंदौर। अग्निबाण में खबर छपने के बाद आदिवासी की जमीन पर होने वाले कॉलेज भवन की नीलामी को रुकवाने कल कलेक्टर के पास पीडि़त परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved