दौसा । राजस्थान (Rajasthan) के दौसा ( Dausa) जिले में दो सगी बहनों की शादी की रस्मों में जमीनी विवाद ने अड़चन डाल दी. जमीन की लड़ाई में विपक्षीजनों ने लड़कियों के घर के बाहर तारबंदी कर दी जिससे दोनों लड़कियों की तेल चढ़ाई की परंपरा नहीं निभाई जा सकी. इसका पता चलने पर राज्यसभा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) उस गांव में पहुंचे और दोनों लड़कियों को थाने ले आए. यहां लड़कियों को तेल चढ़ाने की रस्म को पूरा किया गया. इस मामले में पुलिस ने घर के बाहर तारबंदी करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के चांदावास गांव की रहने वाली दो सगी बहनों खुशी प्रजापत और सुमन प्रजापत की 15 मार्च को शादी होनी है. शादी के लिए शनिवार को तेल चढ़ाई की रस्म होनी थी. रस्म की तैयारी चल रही थी कि गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चलते इसमें अड़चन पैदा कर दी. दबंगों ने दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी, जिसके कारण वो दोनों तेल चढ़ाई की परंपरा के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकीं. इस मामले की जानकारी जब राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लगी तो वो लड़कियों के गांव पहुंच गए. वहां से वो दोनों दुल्हनों को लेकर रामगढ़ पचवारा थाने पहुंचे.
यहां थाने में सांसद के साथ दो दुल्हनों को देख पुलिस सकते में आ गई. सांसद की मौजूदगी में दोनों लड़कियों के परिजनों ने पुलिस के समक्ष (सामने) अपनी पूरी समस्या रखी. उन्होंने दबंगों पर कार्रवाई की भी मांग की. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने इसकी जांच के लिए थोड़ा समय लेना उचित समझा. हालांकि उन्होंने दोनों लड़कियों की शादी के लिए तेल की रस्म कराने का थाने में ही प्रबंध करवाया. इसके बाद दुल्हनों की तेल चढ़ाई की रस्म को थाने के अंदर विधि विधान से पूरा करवाया गया.
तेल चढ़ाई की रस्म के लिए थाने में पंडितों को बुलवाया गया. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और महिलाओं ने तेल चढ़ाई की रस्म निभाते हुए संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कीं. थाने में तेल चढ़ाए जाने का दृश्य देख हर कोई हैरान नजर आया. थाना परिसर में तेल चढ़ाई की रस्म होना चर्चा का विषय बना रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved