img-fluid

एक रोटी के लिए दो बहनें लडीं, बड़ी ने पीया फिनाइल

August 07, 2023

  • इलाज के लिए दर-दर भटक रही मां, आज कलेक्टर से लगाएगी गुहार

इंदौर (Indore)। नाबालिग दो बहनें घर में बची एक रोटी के लिए ऐसा झगड़ीं कि बड़ी बहन ने जीवन खत्म करने की ही ठान ली। 14 साल की भूख से परेशान रिंकी ने बड़ी बहन से रोटी में हिस्सा मांगा, तो वह बिफर पड़ी और बाथरूम में जाकर जीवन खत्म करने के लिए फिनाइल पी लिया।


अहीरखेड़ी नई बस्ती कांकड़ हवा बंगला निवासी बबली सोलंकी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व घर पहुंची तो बड़ी बेटी उल्टियां कर रही थी। जानकारी लगी कि भूख के कारण दोनों बेटियां रोटी के लिए झगड़ पड़ीं और उनमें से एक ने फिनाइल पी लिया। उसने बताया कि 16 साल की बेटी को इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां विभिन्न तरह की जांच के बाद डाक्टरों ने दवाइयां तो दीं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। थोड़ा सुधार होने के बाद डाक्टरों ने बेटी को घर ले जाने के लिए बोल दिया, जिसके बाद रास्ते में ही बेटी निढाल हो गई और उसे राजमोहल्ला स्थित मेट्रो हास्पिटल मे भर्ती कराना पड़ा, जहां अब तक 40 हजार रुपए इलाज में खर्च हो गए। बबली के अनुसार एम.वाय. अस्पताल में बिना डिस्चार्ज करे ही मरीज को चलता कर दिया। अब कलेक्टर से परिवार मदद की गुहार लगा रहा है।

Share:

स्कूली बच्चों के आंदोलन का हश्र, भोजन में अंकुरित दाने बढ़े

Mon Aug 7 , 2023
20 किलोमीटर पैदल चलकर 11 दिन पहले कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे ज्ञानोदय के छात्र एडीएम का तबादला…जांच अधर में लटकी इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। डेढ़ सप्ताह पहले खंडवा रोड (Khandwa Road) के मोरोद छात्रावास से पैदल 20 किलोमीटर चलकर बच्चे इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) से मिलने पहुंचे थे। बच्चे छात्रावास में भोजन (Food) और सफाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved