• img-fluid

    इंदौर के महू में पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में दो बहनें गिरफ्तार

  • May 21, 2021

    इंदौर । एटीएस, आईबी और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की संयुक्त कार्रवाई
    पाकिस्तान के दो युवकों के लगातार संपर्क में थीं दोनों बहनें
    महू के गवली पलासिया गांव में रहने वाली दो बहनों को पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में पकड़ा गया है। एटीएस, आईबी और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की। दोनों बहनों से पूछताछ की जा रही है। चूंकि महू आर्मी हेडक्वार्टर है, इसलिए इस कार्रवाई से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहनें फेसबुक के माध्यम से दो पाकिस्तानी युवकों के साथ संपर्क में थीं। दोनों युवकों ने शादी का झांसा देकर उन्हें फंसाया था। वे लगातार उन दोनों युवकों से फोन पर भी बातें करती रही हैं। यह भी पता लगा है कि इन बहनों के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं।

    अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि सेना और देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी तो दोनों बहनों ने उन युवकों से शेयर नहीं कर दी। आईबी और एटीएस उनके फेसबुक एकाउंट और कॉल डिटेल भी खंगालने में जुटी है। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि किसी माध्यम से कोई गोपनीय दस्तावेज तो उन युवकों को नहीं भेजे गए हैं।


    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 9432 हुए, नए 863

    Sat May 22 , 2021
    इंदौर।21 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 863 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9914 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6142 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9011 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 144472 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved