डेस्क। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर एस सिरसा ने आरोप लगाया है जम्मू-कश्मीर में कि दो सिख लड़कियों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन किया गया. उन्होंने कहा कि इनमें से एक बेटी उन्हें वापस मिल गई है लेकिन, दूसरी लड़की को लेकर वह अभी भी इंतजार में हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उनका आरोप है कि श्रीनगर में इन लड़कियों की एक अलग धर्म के बुजुर्ग पुरुषों से शादी करा दी गई. उन्होंने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र से कार्रवाई की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए.
इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग श्रीनगर में सड़कों पर उतर आए और आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया कर रोष जताया. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा भी श्रीनगर पहुंचे और समुदाय के लोगों के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया.
•@AmitShah Ji has assured us about the safety of minority Sikh girls in the valley & that the girls would be soon returned to their families. He has given time to meet Jammu& Kashmir Sikh delegation soon to discuss the ground issues and address the minority’s concerns@ANI https://t.co/zlf9pwVoSK pic.twitter.com/GqSFUDYqBA
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 28, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया आश्वासन
हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद मनजिंदर एस सिरसा ने बताया कि उन्हें गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया. उन्होंने घाटी में अल्पसंख्यक सिख लड़कियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और लड़कियों को जल्द ही उनके परिवारों को वापस कर दिया जाएगा. उन्होंने अल्पसंख्यकों की चिंताओं पर चर्चा के लिए जल्द ही जम्मू-कश्मीर सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी ने हमें आश्वासन दिया है कि ज़बरन धर्म परिवर्तन की गई सिख लड़की को उसके परिजनों को वापस लौटा दिया जाएगा और इस तरह की घटनाओं के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।@OfficeOfLGJandK @SGPCAmritsar @officeofssbadal pic.twitter.com/v9pFczuIOr
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 28, 2021
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी दिलाया भरोसा
इसके साथ ही उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन की गई सिख लड़की को उसके परिजनों को वापस लौटाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि तरह की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोर्ट पहुंचे सिख समुदाय के लोग
नाबालिग लड़की को जब शादी के लिए कोर्ट ले जाया गया तो सिख समुदाय के लोग कोर्ट के बाहर पहुंच गए. उन्होंने वहां धरना दिया. उनकी मांग थी की लड़की उन्हें सौंप दी जाए. बड़गाम के गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि 18 साल की सिख लड़की को लालच देकर फंसाया गया फिर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved