मुंबई। मुंबई वासियों (Mumbaikars) पर महंगाई की दोतरफा मार (Two-pronged hit by inflation) का सिलसिला थम नहीं रहा है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) एक सप्ताह में दूसरी बार सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ा (CNG-PNG Price Hike) दिए हैं. इससे वाहन चलाने के साथ रसोई पर भी महंगाई का बोझ बढ़ गया है।
MGL ने मंगलवार रात सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. मुंबई में अब सीएनजी का रेट 72 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. इससे पहले 5 अप्रैल को भी सीएनजी की कीमतों में 7 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी. इससे पहले 1 अप्रैल को जब महाराष्ट्र सरकार ने वैट में 10 फीसदी की बड़ी कटौती की थी तब MGL ने सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिए थे. हालांकि, महज दो सप्ताह के भीतर की इसकी भरपाई करते हुए सीएनजी की कीमतों में 12 रुपये की वृद्धि कर दी है।
पीएनजी भी बढ़ा रही मुसीबत
महानगर गैस लिमिटेड ने घरो में रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम भी एक सप्ताह में दूसरी बार बढ़ाए हैं. मंगलवार रात को पीएनजी की कीमतों में 4.5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने 5 अप्रैल को पीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति SCM बढ़ाए थे. इस तरह महज एक सप्ताह में पीएनजी 9.5 रुपये महंगी हो चुकी है. इससे पहले 1 अप्रैल को सरकार की ओर से वैट में कटौती के बाद MGL ने पीएनजी के दाम 3.50 रुपये घटा दिए थे।
पुणे में भी महंगी हुई सीएनजी
मुंबई से सटे पुणे शहर में भी मंगलवार रात से सीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. शहर में आज से सीएनजी का रेट 73 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि सीएनजी में मिलाई जाने वाली गैस के दाम ग्लोबल मार्केट में बेतहाशा बढ़ गए हैं. इसकी भरपाई के लिए हमें खुदरा कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ रही है।
मुंबई में टैक्सी चालकों ने उठाई ये मांग
मुंबई में टैक्सी यूनियन के महासचिव का कहना है कि सीएनजी की बढ़ती कीमतों देखते हुए हमने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सरकार या तो सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी दे या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए. महासचिव ने कहा कि जल्द ही सीएनजी के रेट भी 100 रुपये को पार कर जाएंगे और टैक्सी, ऑटो चालकों को अपनी दाल रोटी चलाना मुश्किल हो जाएगा. हम किराये में वृद्धि की मांग कर रहे, लेकिन इसका असर भी आम आदमी पर ही पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved