मंडला। राष्ट्रीय राजमार्ग 12/ए जबलपुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत फूलसागर के पास सोमवार को ट्रक और मिनी ट्रक की आपस में हुई जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मंडला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक सीजे/04/जेडी/7645 जो रायपुर से जबलपुर की ओर आ रहा था वहीं ट्रक क्रमांक सीजे/04/एमटी/5294 मण्डला से जबलपुर की ओर जा रहा था। दोनों वाहनों में माल भरा हुआ था इसी दौरान तेज रफ्तार आपस में टकरा गए जिसमें मिनी ट्रक चालक व कंडेक्टर को गंभीर चोट आई है, जबकि दोनों वाहन भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मौंके में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 वाहन को सूचना दी गई 108 वाहन से दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाकर घटना स्थल का जायजा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved