img-fluid

बदनावर की बैठक निपटाकर वर्मा से मिलने गए थे शहर के दो वरिष्ठ भाजपा नेता

July 08, 2020

– वर्मा के परिजनों और स्टॉफ की भी होगी जांच
– विक्रम वर्मा मेदांता में – पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव
इंदौर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भाजपा के दूसरे नेताओं में भी भय की स्थिति बनी हुई है। इन्दौर के दो वरिष्ठ नेता एक दिन पहले ही बदनावर की बैठक निपटाने के बाद वर्मा से मिलने धार स्थित उनके निवास पर गए थे। वर्मा के पॉजिटिव निकलने के बाद उनके परिजनों और स्टॉफ की भी जांच की जा रही है।
कल पहले तो खबर फैली कि वर्मा को हार्ट अटैक आया है। उन्हें धार से एक एसडीएम इन्दौर लेकर आए, लेकिन वे भी मीडिया को जानकारी देने से बचते रहे। बाद में जब उन्हें इन्दौर ले आए, तब मालूम पड़ा कि वे कोरोना पॉजिटिव आए हैं और हार्ट में प्रॉब्लम होने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया है। भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इन्दौर के दो वरिष्ठ नेता सोमवार को उनसे मिलने उनके घर गए थे। इन दोनों नेताओं को बदनावर उपचुनाव की बड़ी जवाबदारी सौंपी गई है। ये नेता कल इन्दौर में भी दूसरे नेताओं से मिलते रहे। वर्मा का हालचाल जानने कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला और गौरव रणदिवे मेदांता अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की।

– शहर के एक नेता की भी तबीयत खराब
शहर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर के पदाधिकारी की भी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब है। उनके नजदीकियों का कहना है कि उन्हें बुखार आ रहा है, लेकिन सभी प्रकार की जांच करवाने के बाद नेगेटिव निकली हैं। उक्त नेता राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते हैं। विदित है कि इसके पहले कुछ भाजपा नेताओं के परिवारों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है और अभी कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बावजूद इसके भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों तथा उपचुनाव के पहले चल रही बैठकों में भीड़ दिखाई दे रही है।

Share:

सिमी कार्यकर्ताओं की गोलियों में जख्मी हुए हिंदुवादी नेता की सुरक्षा हटाने का आदेश

Wed Jul 8 , 2020
नागदा। नागदा जिला उज्जैन निवासी हिंदु जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष व जाने-माने हिंदुवादी नेता भेरूलाल टांक की सुरक्षा व्यवस्था को हटाने का आदेश हुआ है। इस कार्यवाही के बाद हिंदुवादी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है तथा सोशल मीडिया पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर मामला उठा है। विदित हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved