• img-fluid

    आज सुबह नानाखेड़ा पर दो स्कूली बस टकराई

  • January 10, 2022

    • ज्ञान सागर स्कूल की बस पलटी-ड्रायवर कंडक्टर को मामूली चोट आई-बड़ा हादसा टला-टक्कर मारने वाला हिरासत में

    उज्जैन। आज सुबह नानाखेड़ा क्षेत्र में यातायात थाने के समीप दो स्कूली बसों में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ज्ञान सागर स्कूल की बस पलट गई और इसके ड्रायवर और कंडक्टर को मामूली चोट आई। यह बस बच्चों को घरों से लेने के पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 7 बजे के लगभग की है। पुलिस ने बताया कि देवास रोड ज्ञान सागर स्कूल के बच्चों को लेने के लिए देवास रोड से नानाखेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग से होकर स्कूल की बस गुजर रही थी, तभी यातायात थाने के समीप साईड से तेज गति से आ रही चंदेसरा स्थित सांदीपनि स्कूल की बस के चालक ने ज्ञान सागर स्कूल की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ज्ञान सागर स्कूल की बस पलटी खा गई।


    इस घटना में बस में सवार कंडक्टर विनोद गुजराती निवासी हामूखेड़ी तथा ड्रायवर गोविंद को मामूली चोट आई लेकिन बस को नुकसान पहुँचा। बस के चालक व कंडक्टर ने पुलिस केा बताया कि वे स्कूल से बस लेकर नानाखेड़ा मार्ग होते हुए बेगमबाग कॉलोनी तक स्कूली बच्चों को लेने जा रहे थे। तभी यातायात थाने के समीप तेज गति से आ रही सांदीपनि स्कूल की बस के चालक ने बस को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। इधर सांदीपनि स्कूल की टक्कर मारने वाली बस के ड्रायवर विशाल पिता बद्रीलाल निवासी लिंबापिपलिया को हिरासत में लेकर पुलिस ने बस भी जब्त कर ली है। सांदीपनि स्कूल की बस में विशाल स्कूल के स्टाफ को बैठाकर चंदेसरा स्थित स्कूल ले जा रहा था। इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वह तो गनीमत रही कि ज्ञान सागर स्कूल की बस में हादसे के वक्त केवल ड्रायवर और कंडक्टर ही मौजूद थे। बस में कोई स्कूली बच्चा नहीं था अन्यथा बच्चों से भरी हुई बस होती तो गंभीर हादसा हो सकता था। उल्लेखनीय है कि शहर में संचालित करीब-करीब अधिकांश स्कूलों की बसों के चालक मुख्य मार्ग हो या शहर के आंतरिक मार्ग या गलियाँ जब कभी बच्चों को लेने या छोडऩे आते-जाते हैं तो वे भीड़ भरे इलाकों में भी तेज गति से बस चलाते हैं। इस तरह के हादसे शहर में पहले भी हो चुके हैं। यातायात पुलिस तथा आरटीओ को एक बार फिर स्कूली बसों के फिटनेस की जाँच करना चाहिए तथा इनकी अंधाधुंध गति पर लगाम भी लगाना चाहिए।

    Share:

    बिना जाँच के फूल प्रसाद की दुकानों पर रख रहे संदिग्ध बेग

    Mon Jan 10 , 2022
    महाकाल के बाहर लगी कई दुकानों पर सुरक्षा की हो रही अनदेखी एएसपी बोले मामला गंभीर-जाँच कराई जाएगी उज्जैन। बढ़ते कोरोना खतरे के बीच अभी भी रोजाना हजारों श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालुओं का सामान महाकाल मंदिर के आसपास लगी फूल प्रसाद की दुकानों पर दुकानदार रख रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved