img-fluid

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के दो लड़ाकू विमान और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया

May 14, 2023

कीव (Kyiv)। रूस यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच चल रहे संघर्ष में दोनों तरफ काफी नुकसान हो रहा है। यह संघर्ष न जाने कहां जाकर रुकने यह पाना अभी काफी मुश्किल है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार को यूक्रेन की सीमा के पास दो रूसी लड़ाकू जेट (Russian fighter jet) और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि सू-34 लड़ाकू बमवर्षक, सू-35 लड़ाकू विमान और दो एमआई-8 हेलीकॉप्टरों को पूर्वोत्तर यूक्रेन से सटे ब्रांस्क क्षेत्र में घात लगाकर निशाना बनाया और एक साथ गिरा दिया गया। इस बीच, रूसी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, पोस्ट किए गए वीडियो में यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर को स्पष्ट रूप से मार गिराया गया है।

एक रूसी मीडिया ने बताया कि लड़ाकू विमानों को यूक्रेन (ukraine) के चेर्निहाइव क्षेत्र में लक्ष्यों पर एक मिसाइल और बम हमला करना था, और हेलीकॉप्टर उन्हें वापस करने के लिए थे लेकिन इससे पहले वह निशाना बन गए। हालांकि यूक्रेन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, आमतौर यूक्रेन पर रूस के अंदर हमलों की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार करता है।

रूसी युद्ध-समर्थक टेलीग्राम चैनल वोयेन्नी ओस्वेडोमिटेल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आकाश में एक हेलीकॉप्टर को विस्फोट करते हुए दिखाया गया है, वीडियो में आग की लपटें पृथ्वी पर गिर रही हैं।

Share:

पहले युवती की हत्‍या, फिर खुद को मारी गोली....युवक ने FB लाइव पर आकर की खुदकुशी

Sun May 14 , 2023
रांची (Ranchi) । “मैं खुशी को मार दिया हूं, अब खुद को मार रहा हूं. हम लोकेशन भेज (location) दिए हैं. मेरा 87 वाला नंबर चालू है. और आप लोग इस पर कॉल कर सकते हैं. अपना अनुराधा दीदी को अपना लोकेशन भेज दिए हैं, करेंट लोकेशन. खुशी को मार दिए हैं, अब उसी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved