img-fluid

दो कमरे, लटके मिले 4 शव… डॉक्टर ने पत्नी और दो बेटों संग की खुदकुशी, जानें वजह

March 13, 2025

डेस्क: कई बार हमें ऐसी खबरें सुनने मिलती हैं, जिसमें पूरा का पूरा परिवार आत्महत्या कर लेता है. ऐसे मामले अक्सर यह संदेह पैदा करते हैं कि आखिर क्या मजबूरी आ जाती है कि परिवार के सभी लोग आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला चेन्नई के अन्नानगर से सामने आया, जहां पर चार लोगों का परिवार, जिसमें एक डॉक्टर, उसकी पत्नी और दो बेटे हैं, घर में मृत पाए गए. जैसे ही यह मामला सामने आया इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने जांच की और संदेह जताया कि हो सकता है कि परिवार ने पैसे की समस्याओं के कारण आत्महत्या की. सभी के मृत शरीर इस स्थिति में पाए गए की कोई देखे तो चौंक जाए. डॉ बालामुरुगन पेशे से एक डॉक्टर और सोनोलॉजिस्ट थे, उनकी पत्नी सुमति पेशे से वकील, उनका एक बड़ा बेटा जसवंत कुमार NEET की तैयारी कर रहा था तो दूसरा बेटा लिंगेश कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था. चारों की लाश दो अलग-अलग कमरों में लटकी मिली. पुलिस का कहना है कि मृतक डॉक्टर बाला मुरुगन शहर में कई अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाते थे और वह बहुत ज्यादा कर्ज में डूब गए थे.


पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का ड्राइवर जब गुरुवार (13 मार्च, 2025) को उनके घर पहुंचा तो उसे कुछ गड़बड़ होने के संदेह हुआ. कई देर तक उसे जवाब नहीं मिला तो वह पुलिस के पास गया. इसके बाद पुलिस डॉक्टर के घर पहुंची और 52 वर्षीय डॉक्टर बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमति और दोनों बेटों के शव को बरामद किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि परिवार ने खुदकुशी की है क्योंकि वे कर्ज में थे. उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं. केस में अब तक किसी की शिकायत नहीं मिली है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि परिवार ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा या फिर उन पर कर्ज को लेकर कोई दबाव बनाया गया था या नहीं.”

Share:

ताइवान में बढ़े रहे चीनी जासूसी के मामले, सरकार ने निपटने के लिए अपनाया ये पुराना पैतरा

Thu Mar 13 , 2025
डेस्क: चीन और ताइवान की दुश्मनी जगजाहिर है. जहां एक ओर ताइवान अपने आप एक स्वतंत्र देश मानता है. वहीं, दूसरी ओर चीन उसे अपने क्षेत्र का हिस्सा कहता है और लगातार ताइवान पर नियंत्रण करने की धमकी देता रहता है. ताइवान का कहना है कि चीन उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved