इंदौर। दो सडक़ हादसों (two road accidents) में एक नाबालिग और एक वृद्ध की मौत हो गई। नाबालिग मित्र के शादी समारोह से लौट रहा था, जबकि वृद्ध अस्पताल में भर्ती अपने मित्र की खैर-खबर लेने जा रहे थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनारायण पिता नारायणलाल खंजाची एक्टिवा पर सवार होकर चोइथराम अस्पताल में भर्ती अपने मित्र का हालचाल जानने के लिए घर से निकले। आईटी पार्क पर किसी वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें लगने के चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे। वहीं एक अन्य हादसा खुड़ैल क्षेत्र में हुआ। हीरापुर गांव चापड़ा के रहने वाला 16 साल का रोहित पिता किशोर अपने मित्र के साथ अन्य मित्र की शादी समारोह से लौट रहा था। उसे खुडै़ल क्षेत्र में किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि रात को क्षेत्र में एक 50 साल के बुजुर्ग की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसे अज्ञात वाहन कुचल गया। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved