• img-fluid

    दो सडक़ हादसे, एक में घर का इकलौता चिराग बुझा, नाबालिग की भी गई जान

  • October 16, 2023

    • ट्रेंचिंग ग्राउंड और चिडिय़ाघर के पास हुए हादसे…राहगीरों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया

    इंदौर (Indore)। अलग-अलग हुए जगह दो सडक़ हादसों में एक नाबलिग सहित छात्र की मौत हो गई। छात्र माता-पिता का इकलौता बेटा था। दुर्घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों मामलों में मदद करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी।

    खुडै़ल पुलिस ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के समीप हादसा हुआ। 21 वर्षीय अक्षत पिता विवेक गजांकुश निवासी राजेंद्र नगर अपने साथी हर्षित देसाई के साथ कल नेमावर रोड से घर की ओर बाइक से जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हुआ। हादसे को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। एक तो यह कि दोनों की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, वहीं कोई राहगीर बता रहा है कि स्पीड ब्रेकर आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हुई थी। अक्षत को सिर में चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई, जबकि उसके साथी हर्षित को मामूली चोटें आई हैं। अक्षत बीबीए की पढ़ाई कर चुका था और एमबीए की तैयारी कर रहा था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।

    बाइक फिसली, नाबालिग की चली गई जान….
    एक सडक़ हादसा चिडिय़ाघर के पास हुआ। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय मोंटी पिता रमेश छोटी खजरानी, 17 वर्षीय अमित पिता श्रीराम और 22 वर्षीय शक्ति पिता चंद्रशेखर निवासी कबीटखेड़ी एक बाइक पर सवार होकर चिडिय़ाघर के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक फिसलते हुए खंभे से जा टकराई। हादसे में घायल दोनों नाबालिग समेत उनके साथी को राहगीरों ने इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया और फिर उनके परिजन को घटना की जानकारी दी। गंभीर चोटें लगने के चलते मोंटी की मौत हो गई।

    Share:

    IND vs PAK: भारत से मिली हार बाबर आजम के लिए बनी मुसीबत, पिता ने उठाया बड़ा कदम

    Mon Oct 16 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय मुसीबत में चल रही है. वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार मिली. इसके बाद फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक कप्तान बाबर आजम से लेकर पूरी टीम की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच बाबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved