img-fluid

अधारताल एवं गढ़ा थानाक्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाएं

June 10, 2022

  • पुलिस ने आरोपी चालकों के विरुद्ध दर्ज किया मामला

जबलपुर। अधारताल एवं गढ़ा थाना क्षेत्र में बीती रात दो सड़क दुर्घटनाए हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी चालकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अधारताल थाने में रात लगभग 2:30 बजे धमेन्द्र प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी निर्भयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज रात लगभग 1 बजे वह अपनी मोटर सायकल सीटी 100 क्रमांक एमपी 20 एन एफ 3416 से रिंकू ठाकुर के साथ घर आ रहा था। जैसे ही कृषिनगर स्कूल के पास पहुॅचे तभी काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे वह एवं रिंकू मोटर सायकल सहित गिर गये। होण्डा साईन का चालक अपने दोनों साथियों के साथ भाग गया। एक्सीडेण्ट से उसे एवं रिंकू केा हाथ पैर में चोटें आई हैं।


कार ने मारी टक्कर
ऐसे ही गढ़ा थाने में चमन ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी पुरवा गढा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 11 बजे वह तथा अभिजीत केवट पैदल पिसनहारी मढिय़ा से चाय पीकर घर आ रहे थे। रास्ते में प्यासी मार्केट के पास पहुॅचे कि पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 5041 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पीछे से उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसे सिर कंधे कमर एंव चेहरे में चोटें आई हैं। श्किायत पर पुलिस ने मपामला दर्ज कर कार चालक की तलाश जारी है।

Share:

बिजली के खंबे के नीचे जुआड़ी खेल रहे थे जुआ

Fri Jun 10 , 2022
कटंगी पुलिस ने बीती रात की कार्यवाही जबलपुर। कंटगी थाना पुलिस ने ग्राम यूहा में बिजली के खंबे की नीचे जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम थूूहा में विष्णु लोधी के घर के पास कुछ लोग बिजली के खबे के ताश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved