राजेंद्र नगर क्षेत्र की गमले वाली पुलिया और चोइथराम के पास हादसे
इंदौर। कल रात हुई बारिश में एक किलोमीटर के अंदर एक ही सडक़ पर दो हादसे हो गए, जिनमें दो वाहन सवारों की मौत हो गई। एक की पहचान फाइनेंस कंपनी (finance company) के मैनेजर के रूप में हुई, जबकि दूसका मैकेनिक था। एक घटना एक्सीडेंट झोन के नाम से पहचाने जाने वाले स्थान पर हुई।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) के पास बाइक से गुजर रहे सीहोर के रहने वाले फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राहुल की सडक़ हादसे में मौत हो गई। राहुल चोइथराम चौराहे से गुजर रहा था, तब उसकी बाइक गड्ढे में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि एक कार ने उसे टक्कर मारी और फिर वह बस के नीचे आ गया। वहीं दूसरा हादसा गमले वाली पुलिया पर हुआ। एक साइकिल सवार सडक़ किनारे बदहवास पड़ा था। उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस वाला उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 साल के रज्जाक पिता मुस्तकीम शेख निवासी चंदन नगर के रूप में हुई। वह मैकैनिक था और तेजाजी नगर से घर लौट रहा था। परिजन उसे तलाशने लगे और फिर जिला अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत की खबर मिली। गमले वाली पुलिया पर इससे पहले भी कई सडक़ हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इसे पुलिस ने एक्सीडेंट झोन चिह्नित किया है।
दूसरी मंजिल से गिरा नाबालिग
16 साल के जितेंद्र पिता तूफानसिंह निवासी भागीरथपुरा के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि जितेंद्र के माता-पिता एक मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे। वहां जितेंद्र भी गया और खाना खाने के लिए जैसे ही दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो अनियंत्रित हुआ। उसने एक मशीन को पकड़ा और मशीन के साथ वह भी नीचे आ गिरा। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे मौत हो गई। उधर, खजराना के रहने वाले 70 साल के भोलेनाथ पिता जुगलकिशोर भी देपालपुर क्षेत्र में ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved