राजस्व अधिकारी ने अपनी कमाई के चक्कर में खातों में की गड़बडिय़ां
पालीवाल नगर के एक व्यावसायिक संस्थान को आवासीय बताकर खातों में की थी गड़बड़ी
इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) के दो राजस्व अधिकारियों के खिलाफ खातों में गड़बड़ी और व्यावसायिक संस्थान को आवासीय बताकर कम टैक्स (Tax) लगाने के मामले में न केवल सस्पेंड कर दिया गया, बल्कि ट्रेंचिंग ग्राउंड अटैच (Trenching Ground) किया गया है। पूरे मामले की जांच आला अधिकारियों से कराई जाएगी।
पिछले दिनों नगर निगम (municipal Corporation) ने मौके पर टीमें भेजकर संपत्तियों के बारे में पड़ताल कराने की कार्रवाई शुरू कराई है। इसी दौरान कई गड़बडिय़ां सामने भी आ रही हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक पालीवाल नगर (Paliwal Nagar) में साढ़े 8 हजार स्क्वेयर फीट की जमीन पर बने एक व्यावसायिक काम्प्लेक्स की जमीन को नगर निगम के राजस्व अधिकारियों ने खातों में आवासीय बताकर न केवल निगम के टैक्स का नुकसान किया, बल्कि खुद ने ही कुछ संबंधितों से मिलीभगत कर ली। जब खातों की पड़ताल हुई तो मौके पर क्षेत्रफल के मान से संपत्तिकर ( Property Tax) काफी ज्यादा निकला और लाखों में अंतर होने के कारण मामला सामने आने के बाद नगर निगम राजस्व विभाग (Municipal Revenue Department) की अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने प्रधान सहायक राजस्व अधिकारी संजय पंवार और सहायक राजस्व निरीक्षक दुबे को सस्पेंड (Suspended) कर दिया और निलंबन की अवधि में ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) अटैच कर दिया। वहीं दूसरी ओर पूरे मामले की जांच के लिए आला अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसमें आने वाले दिनों में कई अन्य गड़बडिय़ां सामने आएंगी। निगम द्वारा शहर में कई स्थानों पर बड़ी संपत्तियों की पड़ताल करने के लिए अपनी विशेष टीमें भेजकर जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved