img-fluid

85 लीटर अवैध शराब सहित 2 सगे भाई रंगेहाथ गिरफ्तार

March 18, 2023

  • …उधर बलात्कारी भी पहुंचा सलाखों के पीछे
  • एसपी के निर्देशन में राघोगढ़ पुलिस की सफलता

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा नशा माफियाओं पर एक के बाद एक कार्यवाहियां कर उन्हें उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी सिलसिले में एसडीओपी राघोगढ़ जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में गत् 16 मार्च को जिले के राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदनेर में अवैध शराब उतारते हुए दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 85 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 16 मार्च को राघौगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम नांदनेर के हरिओम गुर्जर व प्रेम गुर्जर अपने खेत में अवैध रूप से कच्ची शराब उतार रहे है, इस सूचना के मिलते ही राघौगढ थाने से पुलिस की टीम कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना हुई और मुखबिर द्वारा बताए खेत पर पहुंच कर देखा तो जहां पर दो व्यक्ति भट्टी लगा कर कच्ची शराब उतारते मिले, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया गया, उन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-हरिओम, प्रेम सिंह पुत्रगण खुशाल सिंह ग्राम नांदनेर, थाना राघौगढ के होना बताए । पुलिस द्वारा मौके से प्लास्टिक की तीन कैनो में हाथ भट्टी से बनी कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई तथा शराब उतारने के लिए भट्टी व अन्य उपकरण मौके पर विधिवत नष्ट किए गए । बाद शराब उतारने वाले दोनों आरोपियों हरिओम गुर्जर एवं प्रेम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर जिनके विरुद्ध थाना राघौगढ में अप.क्र. 136/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।


बलात्कार मामले त्वरित कार्यवाही, मुख्य आरोपी भेजा जेल
14 मार्च को राघौगढ थाने पर 35 वर्षीय एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 13 मार्च को वह राघौगढ थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित प्रोग्राम में आई थी, इसी दौरान रात करीब 8 बजे भगवान सिंह भील निवासी ग्राम इमलिया पान का बहाना बनाकर उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया और रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक ली, जहां पर दो और लडके आ गये जिन्हें वह नहीं जानती है, उन दोनों लड़कों द्वारा उसको पकड़ लिया और भगवान सिंह भील द्वारा जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया गया । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी भगवान सिंह भील व अन्य दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना राघौगढ में अप.क्र. 135/23 धारा 376(ष्ठ) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं पर घटित मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों की सघनता से तलाश की गई और जिनकी तलाश में निरंतर दविशें दी गई, जिसके परिणामस्वरूप गत दिनांक 16 मार्च को ही प्रकरण के मुख्य आरोपी भगवान सिंह पुत्र बापूलाल भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम इमलिया पान थाना मधुसूदनगढ को गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त कर लिया गया एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी भगवान सिंह भील को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा पहचान कर ली है और जिन्हे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

किसानों के ऊपर विपदा आई है अभी उनके आंसू पोंछने का समय है: निशंक जैन

Sat Mar 18 , 2023
खडी, कटी, उखडी रखी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा ग्यारसपुर। पिछले दिनों तेज हवाओं आंधी पानी में किसानों की खेत में खडी, कटी, उखडी रखी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और शासन प्रशासन सरकार के इशारे पर निरंक जानकारी भेज रही है यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है उक्त बात ग्यारसपुर ब्लाक कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved