भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन और मिसरोद थाने में बीते 24 घंटे के भीतर बलात्कार के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। अशोका गार्डन में फेसबुक पर दोस्ती के बाद धार में रहने वाले युवक भोपाल में एमबीए की पढ़ाई करने वाली युवती से को निशाना बनाया है। वहीं मिसरोद में प्रेम जाल में फांसने के बाद में लड़की की अस्मत लूटी गई। अशोका गार्डन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती मूलत: बीना जिला सागर की रहने वाली है। वह भोपाल के अशोका गार्डन थानाक्षेत्र में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही है साथ ही एमपी नगर में एक दुकान पर काम करती है। भोपाल आने के बाद से छात्रा के घर वाले उससे कोई संबंध नहीं रखते हैं। चार साल पहले धार निवासी प्रियांशु गुप्ता नाम के युवक से फेसबुक पर छात्रा की दोस्ती हो गई थी। फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद प्रियांशु ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया तथा उससे फोन पर बात करने लगा। इसके बाद दोनों चैटिंग भी करने लगे। मार्च 2016 में प्रियांशु धार से भोपाल मिलने आया। यहां पर उसने छात्रा की मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रियांशु ने कहा कि वह उससे सच्चा प्यार करता है तथा जल्द ही शादी भी कर लेगा। शादी का झांसा देकर वह पिछले चार साल से छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था। पिछले दिनों प्रियांशु ने छात्रा को धोखा देते हुए दूसरी लड़की से शादी कर ली। छात्रा को जब इस बात का पता चला तो उसने थाने में शिकायत कर दी। अशोका गार्डन पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लिव इन में रख लूटी अस्मत
मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय युवती बरेली जिला रायसेन की रहने वाली है। करीब डेढ़ महीने पहले अगस्त के महीने में वह अलकापुरी में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी। एक-दो दिन रहने के बाद वह अचानक ही गायब हो गई। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बागसेवनिया थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने जब उसे दस्तयाब किया तो उसने बताया वह उत्तम धाकड़ नाम के युवक से प्रेम करती है तथा अब उसी के साथ रहना चाहती है। चूंकि युवती बालिग थी इसलिए पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। घर वालों ने उसे भी उसे छोड़ दिया। युवती व उत्तम एक साथ लिव-इन रिलेशन में मिसरोद थानाक्षेत्र में रहने लगे। इस दौरान अत्तम ने जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दिनों युवती को पता चला कि उत्तम ने उसे धोखा दिया है वह तो पहले से ही शादीशुदा है। यह बात छिपाकर वह उसके साथ ज्यादती कर रहा था। युवती ने कल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने उत्तम के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है उत्तम बरेली का रही रहने वाला है दोनों के बीच पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved