जम्मू । जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने मंगलवार को भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) से काबुल में बख्तर विश्वविद्यालय (Bakhtar University) में फंसे कुलगाम के प्रोफेसरों (Professors) को तुरंत निकालने का आग्रह किया।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि काबुल में बख्तर विश्वविद्यालय में कुलगाम शिक्षण से प्रोफेसरों को तत्काल निकालने के लिए विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से बात की। विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार हर नागरिक को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने आगे परिवारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही घर पहुंच जाएंगे।
उपराज्यपाल ने कहा कि मैं प्रोफेसर आसिफ अहमद और प्रोफेसर आदिल रसूल के परिवारों को आश्वस्त करता हूं कि वे सुरक्षित हैं और जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। इस बीच भारतीय वायुसेना अफगानिस्तान से भारतीय अधिकारियों को निकाल रही है।
सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान से 120 भारतीय अधिकारी आज पहले गुजरात के जामनगर में उतरे हैं। अभी भी कईं भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्हे वहां से निकालने के प्रयास जारी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved