• img-fluid

    जैसलमेर की होटल में गहलोत समर्थक दो विधायक बीमार

  • August 02, 2020

    • राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए नई मुसीबत
    • विधायकों की कोरोना जांच कराई जाएगी…पॉजिटिव निकले तो मुसीबत

    जैसलमेर। राजस्थान में सियासी संकट के चलते मुख्यमंत्री गहलोत के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। बताया जाता है कि जैसलमेर की होटल में जिन सत्ता समर्थक विधायकों को रखा गया था, वहां दो विधायक बीमार पड़ गए हैं। कोरोना काल के चलते इन विधायकों के बीमार पडऩे की खबर जैसे ही मिली, वैसे ही वहां मौजूद विधायकों में खलबली मच गई। अब बीमार विधायकों की कोरोना जांच कराई जा रही है। यदि इनमें से एक भी विधायक पॉजिटिव निकला तो गहलोत के लिए बड़ी सियासी समस्या खड़़ी हो सकती है।
    विधायकों को बुखार आने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सत्ता सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि गर्मी के चलते इन विधायकों की तबीयत बिगड़ी है, लेकिन जिस होटल में वह ठहरे हैं, वह वातानुकूलित है और गर्मी के कारण स्वास्थ्य बिगडऩे जैसी कोई बात नहीं हो सकती। दोनों विधायकों की जांच के लिए डाक्टरों की टीम बुलाई गई है और उनकी कोरोना जांच भी कराई जा सकती है। विधायकों की बीमारी की खबर आज अन्य विधायकों में बनी रही और सभी चिंतित नजर आए। यदि एक भी विधायक की भी कोरोना जांच पॉजिटिव निकली तो गहलोत के लिए नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि सत्ता संघर्ष के चलते मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने सभी समर्थक विधायकों को पहले जयपुर और अब जैसलमेर की होटल में लाकर रखा हुआ है, जिनके लिए बड़े भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन विधायकों को ईद और राखी के पर्व के चलते भी घर नहीं जाने दिया गया था।

    Share:

    कोरोना का ऐसा डर, वाशिंग मशीन में धोए 14 लाख रुपए फिर ओवन में सुखाए

    Sun Aug 2 , 2020
    सियोल। दक्षिण कोरिया के सियोल के पास अंसन शहर में कोरोना का ऐसा डर देखने में आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने संक्रमण के डर से अपने सारे पैसे वॉशिंग मशीन में डालकर धो दिए। उसने करीब 14 लाख रुपए वॉशिंग मशीन में डाले थे, जिसके बाद उन्हें सुखाने के लिए उन्हें ओवन में डाला, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved