• img-fluid

    आबकारी एक्ट के मामले में फरार दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

  • March 23, 2022

    राजगढ़। कुरावर थाना पुलिस टीम  (kurawar police station) ने मुखबिर की सूचना पर दो सप्ताह पहले आबकारी एक्ट (excise act) के मामले में फरार हुए दो इनामी आरोपितों को कालापीपल रोड़ स्थित आरा मशीन (Sawmill) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया।



    थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत ने बुधवार को बताया कि 9 मार्च को मुखबिर की सूचना पर तलेन रोड़ स्थित मुगलखेड़ी जोड़ के समीप से दबिश देकर पल्सर बाइक से 60 लीटर हाथभट्टी अवैध शराब जब्त की, जबकि आरोपित अजय मनोरिया और आनंद मनोरिया सर्व निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना कालापीपल घटनास्थल से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने कालापीपल रोड़ स्थित आरा मशीन के समीप से आरोपित आनंद और अजय को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत, एसआई धर्मवीर पलैया, आरएस.मालवीय,प्रआर.प्रदीप बैरागी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

     

    Share:

    सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये नए नियम

    Wed Mar 23 , 2022
    भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों (MP Government Employees) के लिए खुशखबरी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग (MP General Administration Department) ने शासकीय कार्यालयों से संबंधित एक जरूरी आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब सभी सरकारी दफ्तर 30 जून 2022 तक सप्ताह में 5 दिन तक खुलेंगे. गौरतलब है कि पहले ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved