img-fluid

मारपीट करने वाले दो कैदी बड़वानी और उज्जैन स्थानांतरित

January 20, 2024
  • कुछ और उत्पाती कैदियों को बाहर भेजने की तैयारी

इंदौर (Indore)। सेंट्रल जेल में पिछले दिनों चैकिंग के दौरान जेल के सिपाहियों के साथ मारपीट करने वाले दो कैदियों को कल अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया। एक कैदी से जेल में मोबाइल सिम भी बरामद हुई थी। ऐसे कुछ और उत्पाती बंदियों को यहां से अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की तैयारी जेल प्रशासन ने कर ली है और जल्द ही उन्हें यहां से भेज दिया जाएगा।



मिली जानकारी के अनुसार भोपाल जेल में अपना साम्राज्य स्थापित करने और वहां हंगामा करने के मामले में प्रशासनिक आधार पर 6 माह पूर्व शातिर बदमाश जुबेर पिता अनीस खां को इंदौर सेंट्रल जेल भेजा गया था। उसने यहां जेल के सिपाही ललित माचलिया और भरतसिंह के साथ मारपीट की थी। ये सिपाही बैरकों की तलाशी ले रहे थे, उस दौरान यह वाकया हुआ था। जेल के चक्कर अधिकारी एसएस नागर ने बताया कि जुबेर के कब्जे से एक सिम और मोबाइल मिला था। इसके अलावा तलाशी में कुछ खाली मोबाइल की बैटरी भी मिली थीं। कल जुबेर को उज्जैन तथा उसके साथी अंकुरसिंह रजक को मुख्यालय के आदेश पर बड़वानी जेल भेज दिया। मुख्यालय के आदेश पर ऐसे दस और बंदियों, जो जेल में अराजकता फैलाने का काम करते रहे हैं, को भी भेजने की तैयारी है।

Share:

मिर्जापुर 3 में दिखेगा कालीन भैया का भौकाल? खुल गया कहानी का सबसे बड़ा राज

Sat Jan 20 , 2024
डेस्क: पहले और दूसरे सीजन के बाद अब फैन्स मिर्जापुर के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. इस सीरीज को लेकर लोगों के बीच अलग ही दीवानगी है. सीरीज के हर किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. खासतौर पर कालीन भैया, जिन्हें पूरी सीरीज की जान माना जाता है. रिपोर्ट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved