मंदसौर। मंदसौर की जिला जेल (Mandsaur District Jail) में 24 घंटे में दूसरे कैदी की मौत से सनसनी फैल गई है। रविवार सुबह जेल प्रशासन (prison administration) को एक और कैदी की लाश जेल के अंदर से मिली है। बताया जा रहा है की कैदी हत्या के मामले में सजा काट रहा था। जिसकी मौत हृदयाघात से हुई है। मामले की खबर जिला कलेक्टर को लगने के बाद वे जिला जेल में निरीक्षण करने पहुंचे है। इसके अलावा शनिवार को भी एक कैदी ने नशीली दवाएं (drugs) खाकर आत्महत्या कर ली थी।
जेल में बंद कैदी ईश्वर (prisoner god) सोने के बाद से सुबह जब उठा नहीं तो जेल कर्मी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टरों (doctors) ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। वहीं कल जिला जेल में बंद धर्मेंद्र नामक कैदी (a prisoner named Dharmendra) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं कैदियों की मौत के बाद से जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि आज जिस कैदी की मौत हुई है, वह हायपर टेंशन का मरीज था।
उन्होंने बताया कि कल जिस कैदी ने आत्महत्या की थी उस मामले की जांच चल रही है। मंदसौर जिला जेल के उप अधीक्षक पी के सिंह ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं। उन्होंने बताया कि जेल की क्षमता 262 कैदियों की है, लेकिन जेल में 677 कैदी मौजूद हैं, जो जेल की क्षमता से बहुत ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved