• img-fluid

    लेफ्ट टर्न में बाधा बनी दो पुलिस चौकियों को ढहाया

  • June 22, 2023

    अब निगम दोनों स्थानों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू करेगा

    इंदौर। शहर (City) के कई मुख्य मार्गों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है और इसी के चलते कल चंदननगर (Chandan Nagar) और बड़वाली चौकी (badwali chowki) के लेफ्ट टर्न में बाधा बन रही दो पुलिस चौकियों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। अब दो से चार दिनों में लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू होगा।


    वर्षों पहले चंदननगर चौराहे के समीप पुलिस विभाग द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण करवाया गया था। वहां पहले पुलिस के कई जवान मौजूद रहते थे, लेकिन अब कुछ ही दूरी पर नया थाना भवन बनने के बाद चौकी वीरान पड़ी रहती है और उसकी हालत भी जर्जर हो रही है। वहीं यातायात पुलिस ने भी वहां के लेफ्ट टर्न को लेकर नगर निगम को पत्र लिखा था। इसी प्रकार बड़वाली चौकी में भी वर्षों पुरानी पुलिस चौकी बनी है। दोनों पुलिस चौकियों को तोड़े जाने का निर्णय हुआ था, जिसके चलते कल शाम को निगम की रिमूवल टीम वहां पहुंची और दोनों पुलिस चौकियां जेसीबी की मदद से ढहा दी गईं। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक दोनों स्थानों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी, ताकि आवागमन और सुगम हो सके। इन दिनों नगर निगम के यातायात विभाग द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने और चौराहों के सौंदर्यीकरण के काम शुरू किए गए हैं। चार से पांच स्थानों पर काम चल रहे हैं, जबकि इतने ही स्थानों पर आने वाले दिनों में काम शुरू होना है।

     

    Share:

    भारत के लिए यह तकनीकी दशक: मोदी

    Thu Jun 22 , 2023
    वाशिंगटन। अमेरिकी (American) दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाशिंगटन (Washington) में नेचरल साइंस फाउंडेशन (Natural Science Foundation) के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए यह तकनीकि दशक है। हमने स्टार्टअप इंडिया मिशन के जरिए इस दशक को तकनीकी दशक बनाने का लक्ष्य रखा। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved