• img-fluid

    इंदौर से दो खिलाड़ी आवेश खान और वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे

  • November 11, 2021

    इंदौर। इंदौर शहर के दो खिलाड़ी (two players from indore city) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए(Will play for Indian cricket team) खेलेंगे. आवेश खान (Avesh Khan) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का चयन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों (T20 matches) के लिए हुआ है. ये खबर लगते ही शहर की कॉलोनियों में धूम मच गई. पड़ोसी देर रात तक ढोल-नगाड़े बजा-बजाकर नाचते रहे. 24 वर्षीय आवेश खान (Avesh Khan) बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. 26 वर्षीय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शानदार ऑलराउंडर हैं.



    गौरतलब है कि आवेश खान (Avesh Khan) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) फिलहाल मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने साल 2015 में T-20 में कदम रखा था. साल 2018 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया. इस दौरान इनका परफॉर्मेंस शानदार था. उन्होंने यूएई में खेले गए आईपीएल में धूम मचा दी थी. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 8 पारियों में 265 रन बनाए. इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 123.25 थी. इसके अलावा इन्होंने 7.3 ओवर में 3 विकेट भी लिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अय्यर ने 29 रन देकर दो विकेट भी लिए थे.
    दूसरी ओर, आवेश खान (Avesh Khan) भी भारतीय क्रिकेट की नई खोज हैं. उन्होंने हाली ही में साबित किया था कि वे दिल्ली कैपिटल्स के बेतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 15 मैचों में 23 विकेट लेकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
    बता दें, सिलेक्ट होने के बाद वेंकटेश ने पिता राजशेखरन अय्यर को फोन पर यह जानकारी दी. उस वक्त राजशेखरन मंदिर गए थे. जब मंदिर से वे वापस लौटे तो तिलक नगर स्थित उनकी कॉलोनी में पड़ोसियों ने उनका शानदार स्वागत किया. आवेश ने भी पिता आशिक खान को वीडियो कॉल पर सिलेक्शन की जानकारी दी. इस मौके पर एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए यह गौरव का पल है. गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों से पहले इंदौर के सैयद मुश्ताक अली और सीके नायडू का चयन हुआ था. उनका चयन भारतीय टीम के लिए 1932 में हुआ था. सीके नायडू टीम इंडिया के कैप्टेन भी रहे.

    Share:

    पाकिस्तान : प्रथम विश्व युद्ध में लड़े 3.20 लाख भारतीय सैनिकों का रिकॉर्ड मिला, संग्रहालय में 97 साल दबे रहे दस्तावेज

    Thu Nov 11 , 2021
    लाहौर। प्रथम विश्व युद्ध में लड़े 3.20 लाख भारतीय सैनिकों के रिकॉर्ड ब्रिटिश इतिहासकारों ने लाहौर के संग्रहालय में खोजे हैं। इस खोज ने प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के व्यापक योगदान को फिर साबित किया है। इनमें पंजाब व आसपास के सैनिकों के नाम दिए गए हैं। ये दस्तावेज संग्रहालय में 97 वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved