वाशिंगटन। अमेरिका के अलास्का में हवाई हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। सोलडोन्टा शहर से कुछ किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। हादसे का कारण अभी तक पता चल नहीं पाया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों एयरक्राफ्ट सिंगल इंजन वाले थे। इनमें से एक हैविललैंड डीएचसी-2 बीवर और दूसरा पाइपर-पी12 था। दोनों ही विमानों ने सोलडोन्टा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। एंकोरेज शहर से करीब 150 मील दूर हवा में यह आपस में टकरा गए। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
अमेरिका के अलास्का के इस हवाई हमले में गैरी नोप की भी मौत हो गई है। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी स्टेट असेंबली के सदस्य थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved