• img-fluid

    कैलिफोर्निया में दो विमान टकराए, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

  • August 19, 2022

    कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) में दो विमानों की हवा में टकरा गए इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों विमान लैंडिंग (plane landing) करने वाले ही थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। हताहत लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

    बताया जा रहा है कि अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में एक स्थानीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान 2 विमानों के टकरा गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दो विमानों के बीच यह टक्कर स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के करीब व्हॉटसएनविल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर हुई।



    फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, दुर्घटना के दौरान डबल इंजन वाले सेसना 340 प्लेन में 2 लोग सवार थे. वहीं एक इंजन वाले सेसना 152 में सिफ पायलट था इनमें से किसी के बचने की उम्मीद बेहद कम है। एफएए ने एक बयान में कहा कि जब दोनों विमानों की टक्कर हुई तब वे हवाईअड्डे पर लैंड करने ही वाले थे। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।


    सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में हवाई अड्डे के पास घास के मैदान में विमानों के मलबे बिखरे पड़े दिख रहे हैं। इस दुर्घटना में ग्राउंड पर किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इस प्लेन क्रैश में व्हॉटसएनविल हवाई अड्डे पर एक छोटी इमारत को नुकसान पहुंचा, लेकिन अग्निशामक घटनास्थल पर माजूद थे, जिससे स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।

    Share:

    WhatsApp में नया फीचर, डिलीट मैसेज भी मिल जाएगा वापस, कैसे जानिए

    Fri Aug 19 , 2022
    नई दिल्ली। वॉट्सऐप (whatsapp) एक नए फीचर (new features) पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स Disappearing Messages को सेव रख सकते हैं। पता चला है कि वॉट्सऐप (whatsapp) इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे गायब होने वाले मैसेज (message) को रखा जा सकता है. जब आप एक गायब होने वाला मैसेज भेजते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved