img-fluid

Secret Trick: एक ही SIM Card से चल पाएंगे दो फोन नंबर, जानिए क्या है तरीका

March 26, 2022


नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है की आप एक ही सिम कार्ड (SIM Card) से दो नंबर चला सकते हैं? नहीं.. तो ये खबर आपके लिए जाननी जरूरी है। एक साथ दो नंबर चलाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। साथ ही इसमें कोई मेहनत का काम भी नहीं है। दो सिम चलाने के बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। आज हम आपको ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक सिम से दो नंबर चला सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि यह किस तरह काम करेगा।


इस ट्रिक को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले Text Me: Second Phone Number नाम के एक ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद आपसे एक्सेस के लिए कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको OK करना होगा। इन प्रक्रिया के बाद आपको अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से एप के जरिए लॉगइन करना होगा। अगर आप चाहे तो नया अकाउंट भी बना सकते हैं।

इसके बाद आप अपने किसी भी दोस्त को कॉल कर सकते हैं। आपके दोस्त के पास एक अलग नंबर से कॉल जाएगा जो कि सामान्य मोबाइल नंबर जैसा ही होगा। इसके अलावा, आप चाहें तो अपनी पसंद के नंबर को भी चुन सकते हैं। इसके लिए ऐप की सेटिंग में जाकर Get Number पर टैप करें या स्क्रीन में सबसे नीचे दिए मेन्यू बार में Numbers पर क्लिक कर अपना नंबर चुने। आपको बता दें कि एक से ज्यादा नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

Share:

नौजवानों, मुसलमानों की तरक्की के लिए और होगा काम - दानिश आजाद

Sat Mar 26 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार के मंत्री (Yogi Government Minister) दानिश आजाद (Danish Azad) ने कहा कि मुसलमानों (Muslims), नौजावनों (Youths) की तरक्की (Progress) के लिए योगी सरकार में और काम किया जाएगा (More Work will be done) । योगी सरकार में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम राज्य मंत्री दानिश आजाद का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved