लंदन। ब्रिटेन के दवा विनियामक ने बुधवार को कोरोना टीके के बारे में एक चेतावनी जारी किया। नियामक ने कहा कि दवाओं, खाद्य पदार्थों या टीके से एलर्जी होने की शिकायत वाले लोग फाइजर बायोनटेक के कोविड-19 टीके की खुराक नहीं लें। ब्रिटिश दवा नियामक की ओर से यह परामर्श ऐसे वक्त में सामने आया है जब एक दिन पहले ही कई लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है।
Pfizer की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दो लोग बीमार हो गए हैं, जिस कारण अब सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। यह मामला कोरोना वायरस वैक्सीनेशन शुरू होने के 24 घंटे के अंदर आया है इसलिए, ब्रिटिश सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। जिन दो लोगों के ऊपर वैक्सीन का दुष्प्रभाव देखने को मिला है वे पेशे से स्वास्थ्यकर्मी हैं। फाइजर ने भारत में भी वैक्सीनेशन के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। ऐसे में सरकार ऐसे सभी मामलों पर करीबी निगाह बनाए हुए है।
ब्रिटेन दुनिया में कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बना है। उसके बाद कुछ अन्य देश भी इस कतार में हैं। अमेरिका में जल्द ही वैक्सीन दी जानी शुरू की जाएगी, हालांकि अमेरिका ने पहले ही साफ कर दिया है कि जिसको दवाइयों से एलर्जी है, उसे अभी वैक्सीन नहीं दी जाएगी। ब्रिटेन में दो केस सामने आने के बाद कनाडा ने भी इस मामले में सतर्कता बरतने की बात कही है। Pfizer-BioNTech की ओर से जानकारी दी गई कि वैक्सीन के ट्रायल के दौरान किसी ऐसे व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया था, जिसे दवाइयों से एलर्जी होती हो। इसके तहत ब्रिटिश सरकार से मंजूरी भी ली गई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन से हर किसी को एलर्जी होगी, ये सच नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved