• img-fluid

    दो समाज के लोगों ने कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया

  • May 25, 2022

    इंदौर। स्थानीय थानों (local police stations) में सुनवाई नहीं होने के चलते कल दो समाज के लोगों ने रीगल स्थित कमिश्नर दफ्तर का घेराव और प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।निपानिया ब्रिज पर श्यामकुमार इंचुरकर की संदिग्ध मौत को लेकर कल उसके परिजन और समाजजन दलित समाज के नेता मनोज परमार के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और स्थानीय पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपहरण और हत्या के इस मामले को पुलिस एक्सीडेंट बता रही है। श्याम की मौत को लेकर लसूडिय़ा और शिप्रा पुलिस अपने क्षेत्र का मामला नहीं होने का कहकर पहले ही पल्ला झाड़ चुकी हैं।


    श्याम के परिजन का कहना है कि उनकी एक बेशकीमती जमीन महू में है, जिसको लेकर विवाद चल रहा है। आरोप लगाया गया कि इसी विवाद में मनोज, दीपक, नवीन, रवींद्र, सुरेश, माधवराज, सतीश, सोनू और मनीष ने हमला किया। उधर सेन समाज के लोग भी भंवरकुआं थाने में दर्ज एक एफआईआर में गिरफ्तारी नहीं होने के चलते प्रदर्शन करने कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। कुछ दिन पहले स्वास्तिक सेन पर विष्णुपुरी में सैलून की दुकान पर कैफे संचालक शुभम और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

    Share:

    मुख्यमंत्री ने भोपाल में ठेला चलाया तो निगम ने इंदौर में बच्चों और महिलाओं को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने का चलवाया अभियान

    Wed May 25 , 2022
    4 माह की बच्ची से लेकर देवरानी जेठानी भी सडक़ों पर मिलीं भीख मांगते इंदौर। बच्चों और महिलाओं द्वारा इंदौर के प्रमुख चौराहों (Major Squares of Indore) पर भिक्षावृत्ति की जाती है, जिसे रोकने के लिए कल निगमायुक्त (municipal commissioner) ने प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाया, क्योंकि भोपाल में खुद मुख्यमंत्री (Chirf Minister) ठेला लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved