img-fluid

यूपी के 2 व्यक्तियों ने हाथ-पांव बंधे होने के बावजूद लंबी दूरी तक तैराकी की

July 06, 2021


कानपुर । कानपुर (Kanpur) के दो युवा तैराकों (Swimmers) ने हाथ-पैर बांधकर (Hand-feet tied) गंगा नदी ( River Ganga)में करीब सात किलोमीटर (7km) तक तैरकर रिकॉर्ड बनाया है। पंकज जैन (Pankaj jain) और रोहित निषाद (Rohit nishad)ने सोमवार को अपने साहसिक तैराकी कौशल का प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास खिलाड़ियों और तैराकों को प्रोत्साहित करना है।


यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश अवस्थी के मुताबिक, पंकज और रोहित ने अटल घाट से सरसैय्या घाट तक तैराकी की। हालांकि उनके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे, लेकिन उन्होंने सफलतापूर्वक सात किलोमीटर की दूरी तय की। नाव पर सवार तैराकों की एक टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें बचा लिया।
अवस्थी ने कहा कि जिला तैराकी संघ अटल घाट से सिद्धनाथ घाट तक दिवंगत पदम कुमार जैन की साहसिक तैराकी स्मृति का आयोजन करेगा, जिसमें लंबी दूरी के विशेषज्ञ तैराक हिस्सा लेंगे।

Share:

बिहार में मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से थाना बना झील

Tue Jul 6 , 2021
  मुजफ्फरपुर । बिहार (Bihar) में नदियों के जलस्तर में वृद्घि (Increase in the water level) होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ (Flood) का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) जिले से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक (Old Gandak) नदी (River) के जलस्तर में वृद्घि होने से अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved