उज्जैन। आज सुबह इंदौर रोड फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल तथा मृतकों को अस्पताल लेकर आए। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह 8 बजे इंदौर से उज्जैन की ओर आ रही एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर आ गई और मृतकों तथा घायल को एम्बुलेंस के सहायता से अस्पताल लेकर आए। मृतकों की पहचान नितिन पिता बट्टू निवासी गुजरात और कमलेश खत्री निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम किरण निवासी महाराष्ट्र है। तीनों इंदौर से उज्जैन आ रहे थे और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। अस्पताल में उनके शव रखवा दिए गए हैं तथा परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का का प्रयास कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved