उज्जैन। कोरोना के मामले एक हफ्ते में तेजी से घटे हैं। उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर 150 से नीचे आ गई है। परंतु पिछले 4 दिनों में कोरोना का उपचार करा रहे जिले के दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें मरने वाला एक मरीज उज्जैन का है जबकि दूसरा नागदा का। तीसरी लहर का ग्राफ पिछले एक हफ्ते में तेजी से नीचे आया है। अस्पताल में अब भर्ती मरीजों की संख्या भी 5 रह गई है। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि आज पॉजीटिव आए 10 मामलों के बाद पूरे जिले में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 146 पर आ गई है। आज पॉजीटिव आए 10 मामलों में उज्जैन शहर के 5 मरीज हैं, जबकि बडऩगर में 2 तथा महिदपुर, नागदा व घटिया में 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि कल नागदा निवासी उपचाररत कोरोना मरीज की मौत हुई है। उनका उपचार भोपाल के अस्पताल में चल रहा था। 11 फरवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 18 फरवरी को भी शहर के मक्सी रोड निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कुल मिलाकर पिछले 4 दिनों में ही कोरोना से जिले में 2 लोगों की जान जा चुकी है। इधर उपचाररत मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही जिले में कंटेनमेंट झोन की संख्या भी 146 रह गई है। नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आगे भी सावधानी बेहद जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर में 5 मरीजों की जान गई है और जितने भी लोग उपचार के दौरान मौत हुई है उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा रखे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved