मुंबई के लिए अवन्तिका और गुवाहाटी के लिए कामाख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी
इन्दौर। इन्दौर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को इन्दौर से चार और ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था, जिनमें से दो की मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। इन ट्रेनों में मुंबई के लिए अवन्तिका तो गुवाहाटी के लिए कामाख्या एक्सप्रेस शामिल है।
22 मार्च को लॉकडाउन लगने के पहले इन्दौर से 53 जोड़ी ट्रेनें संचालित होती थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू किया जा रहा है। इन्दौर से ओवरनाइट एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी शुरू की जा चुकी हैं। इन ट्रेनों को अब अपेक्षित यात्री भी मिलने लगे हैं। इसको देखते हुए पश्चिम रेलवे मुख्यालय मुंबई से कुछ और ट्रेनों की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी गई थी। इन ट्रेनों में मालवा एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, अवन्तिका एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस शामिल हैं। हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते रेलवे रूट भी बाधित है, इसलिए अभी मालवा एक्सप्रेस को अनुमति नहीं दी जा सकती। वहीं पुणे एक्सप्रेस के बारे में भी अभी बोर्ड ने निर्णय नहीं लिया है। हालांकि मुंबई के लिए अवन्तिका एक्सप्रेस और गुवाहाटी के लिए कामाख्या एक्सप्रेस को जरूर हरी झंडी दे दी गई है। इसके बाद रेलवे इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 12 या 15 अक्टूबर से दोनों ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved