भोपाल। मप्र के दो आईएएस अधिकारी सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री उत्कृष्ठता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पद पदस्थ अनुराग जैन को कोविड -19 वैक्सीन एवं पीएम गति शक्ति के लिए एवं बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पुरस्कार मिलेगा। बुरहानपुर को पहले भी राष्ट्रपति के हाथों घर-घर पानी पहुंचाने के लिए्र पुरस्कार मिल चुका है। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र निर्माण में सिविल सेवकों को उत्साहित और प्रेरित करेगा। इनोवेशन सेंटर में कोविड -19 वैक्सीन एवं पीएम गति शक्ति के लिए अनुराग जैन सचिव उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापर विभाग भारत सरकार को। इनोवेशन स्टेट के लिए गुजरात और जम्मू एंड कश्मीर को तथा इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट के लिए उत्तरप्रदेश का रामपुर जिला, अरुणाचल प्रदेश का चांगलान जिला और महाराष्ट्र प्रदेश का शोलापुर जिला को अवार्ड दिया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved