अजब गजब बिजली विभाग
इंदौर। बिजली विभाग आम उपभोक्ता तो परेशान है ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की रस्साकशी भी कम नहीं है। पोलोग्राउंड मुख्यालय से लेकर इंदौर जैसे महानगर के झोन स्तर पर भी आपसी रस्साकशी पुरजोर चलती है, 40 दिनों से ट्रांसफर होकर एक पद पर दो अधिकारी बैठे हैं। इससे विभागीय हलकों में किरकिरी हो रही है।
बिजली विभाग में कई ऐसे पद हैं जो खाली है या एक व्यक्ति के पास दो तीन या चार-चार चार्ज होते हैं। वहीं पाटनीपुरा में एसटी मेंटेनेंस पद पर उज्जैन के प्रदीप दांगी का ट्रांसफर हुए करीब 40 दिन हो गए हैं, जून के दूसरे सप्ताह में दांगी ने इंदौर में जॉइनिंग भी दे दी थी, लेकिन विभाग आज दिनांक तक यहां पहले से पदस्थ सत्यप्रकाश जायसवाल को रिलीव नहीं कर पाया है। 40 दिनों से दोनों डीई एक ही पद पर बने हुए हैं,अब इसे संयोग कहें या शासकीय विभाग की प्रक्रिया की खामी।
हर कोई आना चाहता है इंदौर
इंदौर एक ऐसी जगह है जहां एक बार अधिकारी आ जाए तो फिर इसके आसपास ही रहता है और बिजली विभाग में तो वर्षों से एक पोस्ट के चक्कर लगाने का रिवाज हो चला है।
क्या कहते हैं जवाबदार
पाटनीपुरा में एचडी मेंटेनेंस पद पर नए डीई की पोस्टिंग हो चुकी है, पुराने डीई की पदस्थापना चल रही है चार-पांच दिन में आदेश जारी हो जाएगा।
संतोष टैगोर, सीजेएम बिजली कम्पनी इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved