• img-fluid

    आईपीएल 2022 में उतरेंगी दो नई टीमें, दोनों टीमों के लिए 17 अक्टूबर को लगायी जाएंगी बोली

  • September 14, 2021

    नई दिल्ली। अगले साल से आईपीएल (IPL) और भी ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि 2022 में भारत (India) की इस मेगा टी-20 लीग (T20 League) में 2 नई टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि नई फ्रेंचाइजी को हासिल करने के लिए नीलामी कब होगी. अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है.
    आईपीएल 2022 (IPL 2022) 8 के बजाए 10 टीमों के साथ खेला जाएगा. दोनों नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी. गौर करने वाली बात ये है कि 17 अक्टूबर से ही यूएई (UAE) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज भी हो रहा है. और हो सकता है कि बोली दुबई या मस्कट में हो.



    दिलचस्प बात ये है कि टीमों के लिए बोली लगाने के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आखिरी दिन 21 सितंबर है, जबकि बिडिंग 5 अक्टूबर तक चुनी जा सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘बोली 17 अक्टूबर को होनी है, जबकि इसके बारे में पूछताछ 21 सितंबर तक की जा सकती है.’
    आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) ने 31 अगस्त को 2022 से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित 2 नई टीमों में से एक के मालिकाना हक और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां इनवाइट की थीं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, कि ‘कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.’
    जानकारी मिली है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. सूत्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 3 से ज्यादा कंपनियों को ग्रुप बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन अगर 3 कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं, तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’

    Share:

    चीन के फुजियान प्रांत में मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, पूरा शहर सील

    Tue Sep 14 , 2021
    नई दिल्ली। चीन (China) के दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान (southeastern province fujian) के एक शहर में सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद (whole city sealed) कर दिए गए हैं. यहां के निवासियों को शहर ना छोड़ने की हिदायत दी गई है. स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के फिर सामने आने के बाद चीन के इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved