• img-fluid

    IPL 2022: 25 अक्तूबर को होगी दो नई टीमों की घोषणा, अब तक गोयनका समेत इन 12 पार्टियों ने डाला टेंडर

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्तूबर को की जाएगी। इसकी घोषणा गत मंगलवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 पार्टियों ने इसके टेंडर खरीद चुके हैं।

    इनमें संजीव गोयनका ग्रुप, मशहूर फार्मा कंपनी टॉरेंट, अरबिंदो फार्मा, ब्रॉडकास्ट और स्पोर्ट्स कंसल्टिंग एजेंसियां आईटीडब्ल्यू, ग्रुप एम, कंसोर्टियम ऑफ सिंगापुर स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म और कुछ अन्य पार्टियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप ने फिलहाल टेंडर नहीं खरीदा है। सूत्रों के मुताबिक, टेंडर खरीदने की तारीख नजदीक आने पर वो इसमें शामिल होंगे।

    टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर
    आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त, 2021 को नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान पर उपलब्ध ‘इनविटेशन टू टेंडर’ दस्तावेज जारी किया था। जय शाह ने एक बयान में कहा था, इच्छुक पक्षों के अनुरोध पर, बीसीसीआई ने अब आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख 10 अक्तूबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।’ बता दें कि टेंडर के लिए आमंत्रण (आईटीटी) खरीदने की तारीख पांच अक्तूबर थी।

    दो नई टीमों को जोड़े जाने की योजना
    आईपीएल के नए सत्र यानी 2022 में दो नई टीमों के जोड़े जाने की योजना है। ऐसे इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों की संख्या में खासा इजाफा होगा और टूर्नामेंट दो महीने से ज्यादा चलेगा। आईपीएल के नए सत्र में अहमदाबाद, लखनऊ या पुणे की टीमें शामिल हो सकती हैं। इन दो टीमों के जुड़ने के बाद आईपीएल में टीमें की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। बता दें कि आईपीएल के चौथे सीजन में 10 टीमें खेली थीं। उस समय कोच्चि टस्कर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया टूर्नामेंट में शामिल हुई थीं। 


    मौजूदा समय में आठ आईपीएल टीमें
    बीते कई वर्षों से आईपीएल में लगातार आठ टीमें शिरकत कर रही हैं। इन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपटिल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं।

    ये वेन्यू है दौड़ में शामिल 
    नई फ्रेंचाइजी के लिए वेन्यू की बात करें तो अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे इस रेस में सबसे आगे हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का एकाना स्टेडियम दर्शकों को बैठाने की अपनी क्षमता के चलते इन नई फ्रेंचाइजी की पसंद बन सकते हैं।

    कुछ अहम प्वाइंट्स:

    • सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
    • निविदा में भाग लेने के लिए आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है।
    • तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन यदि तीन कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा वे कर सकते हैं।
    • एक पार्टी दो शहरों के लिए बोली लगा सकती है। इन शहरों में अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं।
    • टीमों को 10 वर्षों के लिए हर साल 10 प्रतिशत और 10 वर्षों के बाद 20 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। इसके बदले में बीसीसीआई प्रत्येक सत्र के बाद केंद्रीय पूल से राजस्व का 50 प्रतिशत साझा करेगा।

    Share:

    राहुल गांधी के रहते हमें कुछ करने की जरूरत नहीं, पंजाब कांग्रेस के संकट पर CM शिवराज का तंज

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की वजह से कांग्रेस (Congress) में एक बार उथल-पुथल मच गई है. पंजाब (Punjab) में जब नए कैप्टन चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में नई सरकार बनी तो लगा कि कांग्रेस का संकट सुलझा गया है. वहीं आज आया सिद्धू का वीडियो संदेश ये संकेत दे रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved