इन्दौर। भाजपा संगठन ने सरकार के मंत्रियों को आदेश दिए हैं कि वे जिस भी शहर का दौरा करने जाएं वहां के पार्टी कार्यालय जरूर जाएं और कार्यकर्ताओं से मिलें, लेकिन कल मंत्री बनने के बाद इन्दौर आए दो मंत्रियों में से एक ही पार्टी कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। महू विधायक उषा ठाकुर भी मंत्री बनने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंची थीं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं। कल वनमंत्री विजय शाह भी इन्दौर में थे, लेकिन वे विभागीय अधिकारियों से मिले और यहां से रवाना हो गए। उनके आने की खबर भाजपाइयों को नहीं हुई, जबकि सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल कल इन्दौर आए और पितृ पर्वत दर्शन करने पहुंचे। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे से मिलने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे और संगठन मंत्री तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved