img-fluid

इन्दौर में एयरपोर्ट पर खुलेंगी दो नई शराब दुकानें

December 25, 2024

  • एयरपोर्ट अथोरिटी ने जारी किए टेंडर, एक दुकान पहले की तरह अराइवल एरिया में
  • दूसरी पहली बार पहली मंजिल पर सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में खोली जाएगी
  • पहले अराइवल एरिया में खुली दुकान को जनवरी 2024 में अनियमितताओं के बाद किया जा चुका है बंद

इन्दौर । इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) अंतरराष्ट्रीय विमानतल (international airport) पर यात्री सुविधा के लिए फिर से शराब दुकान (liquor shops) खोलने की तैयारी है। इस बार यहां दो नई शराब दुकान खोली जाएंगी। एक दुकान इंदौर आने वाले यात्रियों के लिए पहले की तरह अराइवल एरिया में होगी, वहीं दूसरी दुकान पहली बार जाने वाले यात्रियों के लिए डिपार्चर के सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में खोली जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं।



उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार शराब दुकान 31 दिसंबर 2022 को एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में भोपाल के हिमालया ट्रेडर्स ने खोली थी। कई अनियमितताओं और शिकायतों के साथ ही टेंडर में तय राशि जमा ना किए जाने के बाद कंपनी ने 3 जनवरी 2024 से दुकान बंद कर दी थी। इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर शराब दुकान नहीं थी। इसे दोबारा शुरू करने के लिए अब दोबारा एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किए हैं। खास बात यह है कि पहली बार एयरपोर्ट पर दो दुकानें खोलने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, इससे आने और जाने वाले दोनों ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। ये दुकानें पहले की ही तरह ड्यूटी पेड शराब दुकानें होंगी।

टेंडर जारी करने में लगा दिया एक साल, हुआ 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर पहले दुकान संचालित करने वाली हिमालया ट्रेडर्स कंपनी ने 6 सितंबर 2023 को ही अपना कांट्रेक्ट सरेंडर करने का लेटर एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया था। नियमानुसार किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के बंद होने की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट प्रबंधन को तुरंत दोबारा उसे शुरू करने के लिए टेंडर जारी करने चाहिए थे। लेकिन प्रबंधन ने इसमें एक साल से ज्यादा का समय लगा दिया। उक्त कंपनी से प्रबंधन को करीब 22 लाख रुपए हर माह मिलते थे। अधिकारियों की लापरवाही से टेंडर में हुई देरी के कारण एक साल से ज्यादा तक दुकान बंद रहने से प्रबंधन को दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है, साथ ही यात्रियों को भी सुविधा से वंचित रहना पड़ा है।

दुकान की कीमत बढ़ाई, जगह घटाई
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी किए गए टेंडर 9 जनवरी को खोले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पहले जहां टेंडर में करीब 5 लाख रुपए माह की न्यूनतम कीमत रखी गई थी, जबकि टेंडर करीब 20 लाख रुपए महीने की अधिकतम बोली पर जारी किए गया था, वहीं इस बार इसे बढ़ाकर 7.25 लाख रुपए की कीमत रखी गई है। दूसरी ओर पहले जहां शराब दुकान बनाने के लिए कंपनी को 40 वर्ग मीटर स्थान दिया रहा था, वहीं इस बार इसे घटाकर 20 मीटर कर दिया गया है।
शराब दुकान को लेकर हुआ था विरोध
इससे पहले जब एयरपोर्ट पर शराब दुकान खोलने के टेंडर जारी किए गए थे तब शहर के कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने देवी अहिल्या के नाम पर बने एयरपोर्ट में शराब बेचने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करवाया था। लेकिन प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हर एयरपोर्ट में यह सुविधा होने की बात कहते हुए इसे खारिज कर दिया था।

Share:

इन्दौर: भिखारियों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय

Wed Dec 25 , 2024
शहर को गंदा कर रहे भिखारियों ने की मुह्मि खत्म करने की मांग… भीख मांगने दो या भरण-पोषण करो की मांग लेकर शाम तक बैठे रहे इन्दौर। कलेक्टर (Collector) द्वारा इंदौर (Indore) शहर को भिक्षुक मुक्त (Beggar free) कराए जाने की मुहिम के खिलाफ कल कुष्ठ पीडि़तों (leprosy victims) और भिक्षुकों ने कलेक्टर कार्यालय का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved