img-fluid

आज से शहर की बेहतर आबोहवा के लिए दो नई सौगात

February 15, 2023

  • वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए शुरू होंगे तीन नए मॉनिटरिंग स्टेशन
  • सिलीकॉन सिटी पर भी चार्ज हो सकेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें
  • महापौर और अधिकारी करेंगे दोनों सुविधाओं का लोकार्पण
  • अब छह स्थानों से रखी जा सकेगी शहर की हवा पर नजर

इंदौर। आज से शहर को दो नई सौगात मिलने जा रही है। ये दोनों ही सौगातें शहर की आबोहवा को बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम होंगी। पहली सौगात के रूप में इंदौर (Indore) में आज से तीन नए पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन (pollution monitoring station) शुरू होने जा रहे हैं, वहीं दूसरी सौगात के रूप में सिलीकॉन सिटी पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया चार्जिंग स्टेशन (charging station) शुरू होने जा रहा है। दोनों ही सुविधाओं का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अधिकारी मिलकर करेंगे।


क्लीन एयर कैटेलिस्ट प्रोजेक्ट (Clean Air Catalyst Project) के तहत देश में सिर्फ इंदौर को चुना गया था, जिसके तहत यहां तीन नए पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं। ये स्टेशन कलेक्टोरेट के समीप मालव कन्या विद्यालय में रहवासी व व्यावसायिक क्षेत्र, मूसाखेड़ी में नर्मदा प्रोजेक्ट में स्लम एरिया और बिचौलीहप्सी के शासकीय हाई स्कूल में ग्रामीण क्षेत्र की मॉनिटरिंग के लिहाज से लगाए गए हैं। आज सुबह महापौर ने मालव कन्या स्थित स्टेशन जाकर यहीं से तीनों स्टेशनों की शुरुआत की। इसके बाद अब शहर में छह स्थानों से हर पल प्रदूषण पर नजर रखी जा सकेगी, क्योंकि इससे पहले शहर में रीगल सर्कल, विजय नगर और रीजनल पार्क में पहले से ये स्टेशन वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इन सेंटरों से मिलने वाले डेटा के आधार पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना तैयार की जाएगी।

बसों को चार्जिंग के लिए नहीं जाना होगा राजीव गांधी सर्कल

दूसरी सौगात के रूप में आज से एआईसीटीएसएल द्वारा सिलीकॉन सिटी में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की जा रही है। दोपहर 12 बजे महापौर भार्गव इसका उद्घाटन करेंगे। यह चार्जिंग स्टेशन शहर में संचालित 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों हेतु ऑपर्च्युनिटी चार्जिंग स्टेशन के रूप में कार्य करेंगे। इससे सबसे ज्यादा लाभ सिलीकॉन सिटी से तीन इमली के मध्य चलने वाली 10 इलेक्ट्रिक बसों को होगा। क्योंकि इन्हें चार्जिंग के लिए अभी राजीवगांधी सर्कल स्थित चार्जिंग स्टेशन पर जाना पड़ता है, लेकिन नए स्टेशन की मदद से दिन के समय में भी बसें यहां चार्ज हो सकेंगी। नए चार्जिंग स्टेशन से अब ये बसें इंटरमीडिएट चार्ज हो सकेंगी। यह डीसी फास्ट 120 किलो वॉट क्षमता का है। जिसमें 2 गन के माध्यम से एक बार में दो बसों को चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में 120 किलो वॉट क्षमता के 13 चार्जर राजीव गांधी डिपो पर और 1 हवा बंगला पर संचालित हो रहा है।

Share:

बाबा रामदेव अपने विवादित बयान से पलटे, कहा,किसी मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा

Wed Feb 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने अपने विवादित बयान (disputed statement) को लेकर पलट गए हैं। अब उन्‍होंने अपने बयान का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि मै किसी विशेष वर्ग, समूह और मजहब के बारे में नहीं कहा था। बाबा राम देव (Baba Ramdev) ने राजस्थान (Rajsthan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved