img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के दो नए मामले, तीन मरीज स्वस्थ हुए

November 15, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के दो नये मामले (Two new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि तीन मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 868 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में लगातार 12वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में पांच नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,217 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें दो पॉजिटिव और 3,215 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 20 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.06 रहा। नये मामलों में भोपाल और इंदौर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 50 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 12 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 85 हजार 081 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,868 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,050 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से तीन मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 43 से घटकर 42 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 41 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 14 नवंबर को शाम छह बजे तक 797 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 36 हजार, 486 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

डेविड वार्नर अगले साल कह सकते हैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

Tue Nov 15 , 2022
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (Australian opener David Warner) ने सबसे लंबे प्रारुप को अलविदा कहने के संकेत (Signs to say goodbye long format) देते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में अगले 12 महीने उनके लिए आखिरी हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अगले साल व्यस्त कार्यक्रम है, जिसमें एशेज के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved