खत्म होगी एकमात्र फिटनेस सेंटर की दादागीरी, अभी खुलेआम हो रही अवैध वसूली
इंदौर। इंदौर (Indore) में मई माह में दो नए ऑटोमेटेड फिटनेस (automated fitness) या टेस्टिंग सेंटर (ATS) खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक खंडवा रोड (Khandwa Road) और दूसरा नेमावर रोड (Nemawar Road)पर शुरू होगा। नए सेंटर्स के खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही अभी इंदौर में चल रहे एकमात्र फिटनेस सेंटर की दादागीरी भी खत्म होगी।
रोज मिल रही शिकायत, कार्रवाई के लिए कोई तैयार नहीं
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि इंदौर में नेमावर रोड पर चल रहे फिटनेस सेंटर पर शुरुआत से ही वाहन मालिकों से फिटनेस टेस्ट में पास करने के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। शासन द्वारा खुद फिटनेस जांच बंद किए जाने और निजी सेंटर्स को ही फिटनेस जांच के लिए अधिकृत किए जाने के बाद इंदौर में चल रहे सेंटर पर वाहन को फिटनेस टेस्ट में पास करने के लिए ढाई से तीन हजार की रिश्वत ली जाती है। रिश्वत न देने पर टेस्ट में फेल कर दिया जाता है। इसके लिए इंदौर आरटीओ से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। परिवहन आयुक्त से शिकायत करने पर उन्होंने इसे केंद्र से संचालित होना बताया। कलेक्टर और स्थानीय विधायक से भी शिकायत की, लेकिन अब तक सेंटर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दो नए सेंटर्स खुलने पर मौजूदा सेंटर का एकाधिकार खत्म होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी। जितने ज्यादा सेंटर होंगे गड़बड़ी उतनी कम होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved