img-fluid

इंदौर में शुरू होंगे दो नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर

  • April 23, 2025

    खत्म होगी एकमात्र फिटनेस सेंटर की दादागीरी, अभी खुलेआम हो रही अवैध वसूली

    इंदौर। इंदौर (Indore) में मई माह में दो नए ऑटोमेटेड फिटनेस (automated fitness) या टेस्टिंग सेंटर (ATS) खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक खंडवा रोड (Khandwa Road) और दूसरा नेमावर रोड (Nemawar Road)पर शुरू होगा। नए सेंटर्स के खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही अभी इंदौर में चल रहे एकमात्र फिटनेस सेंटर की दादागीरी भी खत्म होगी।



    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वाहनों की फिटनेस जांच को ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर से ही किया जाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद मध्यप्रदेश में 12 जुलाई 2024 से इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बने निजी ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स से वाहनों की जांच शुरू हो चुकी है। अब इंदौर सहित अन्य जिलों में भी कंपनियां अपने नए सेंटर्स शुरू कर रही हैं। इसी क्रम में आठ से ज्यादा कंपनियों ने इंदौर में अपने सेंटर्स शुरू करने के लिए परिवहन मुख्यालय में पिछले साल ही आवेदन किया था। इस पर सभी औपचारिकताओं की जांच के बाद परिवहन मुख्यालय ने चार कंपनियों को इंदौर में अपने नए सेंटर्स शुरू करने की अनुमति दी थी। इनमें से दो नए सेंटर्स अगले महीने शुरू होने जा रहे हैं। वहीं शेष दो सेंटर्स भी अगले तीन से चार माह में शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद इंदौर में कुल पांच फिटनेस सेंटर्स हो जाएंगे।

    रोज मिल रही शिकायत, कार्रवाई के लिए कोई तैयार नहीं
    इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि इंदौर में नेमावर रोड पर चल रहे फिटनेस सेंटर पर शुरुआत से ही वाहन मालिकों से फिटनेस टेस्ट में पास करने के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। शासन द्वारा खुद फिटनेस जांच बंद किए जाने और निजी सेंटर्स को ही फिटनेस जांच के लिए अधिकृत किए जाने के बाद इंदौर में चल रहे सेंटर पर वाहन को फिटनेस टेस्ट में पास करने के लिए ढाई से तीन हजार की रिश्वत ली जाती है। रिश्वत न देने पर टेस्ट में फेल कर दिया जाता है। इसके लिए इंदौर आरटीओ से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। परिवहन आयुक्त से शिकायत करने पर उन्होंने इसे केंद्र से संचालित होना बताया। कलेक्टर और स्थानीय विधायक से भी शिकायत की, लेकिन अब तक सेंटर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दो नए सेंटर्स खुलने पर मौजूदा सेंटर का एकाधिकार खत्म होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी। जितने ज्यादा सेंटर होंगे गड़बड़ी उतनी कम होगी।

    Share:

    इस बार शुभ त्रिवेणी योग में मनेगी अक्षय तृतीया

    Wed Apr 23 , 2025
    30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग , शोभन और रवि योग में अक्षय तृतीया का संगम महत्वपूर्ण और फलदायी इंदौर। पवित्र वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को विभिन्न योगों में मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में अक्षय तृतीया पर विभिन्न अनुष्ठान होंगे। ब्राह्मण समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved