img-fluid

एयरपोर्ट पर शुरू हुए दो नए एयरोब्रिज

May 11, 2023

  • प्रबंधन ने बिना औपचारिक उद्घाटन के दोनों नए एयरोब्रिज को यात्रियों के लिए खोला
  • अब एयरपोर्ट पर विमान से टर्मिनल के बीच आने-जाने के लिए हुए पांच एयरोब्रिज

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल ही में दो नए एयरोब्रिज को यात्रियों के लिए खोल दिया है। बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के शुरू किए गए दो नए एयरोब्रिज के बाद अब एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज हो गए हैं। इनसे यात्रियों को विमान से टर्मिनल में आने-जाने में और अधिक सुविधा मिलेगी तथा बसों से आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ती यात्रियों और उड़ानों की संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट पर दो नए एयरोब्रिज बनाने का काम दो साल पहले शुरू किया गया था। 9 करोड़ की लागत से ये एयरोब्रिज कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुए थे। इसके बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज द्वारा इसे मंजूरी भी दी गई थी। इस पर पिछले दिनों एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरलाइंस के साथ मिलकर इनका ट्रायल भी किया था। सफल ट्रायल के बाद हाल ही में प्रबंधन ने बिना औपचारिक उद्घाटन के इन्हें शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। एयरपोर्ट पर मौजूद एयरोब्रिजेस में नए एयरोब्रिज का क्रम दूसरा और पांचवां है।


गर्मी और बारिश में सुविधा बस की परेशानी भी नहीं
अधिकारियों ने बताया कि एयरोब्रिज टर्मिनल भवन को विमान के गेट से जोड़ते हैं। इसके जरिए यात्री विमान से सीधे टर्मिनल और टर्मिनल से विमान में आ-जा सकते हैं। एयरपोर्ट पर तीन एयरोब्रिज पहले से चल रहे थे, लेकिन कई बार एक ही समय में तीन से ज्यादा उड़ानें होने पर अन्य उड़ानों के यात्रियों को एयरलाइंस बसों से विमान तक ले जाती हैं। नए एयरोब्रिज बनने से अब एक साथ पांच विमान इसका उपयोग कर सकेंगे। इससे यात्रियों को गर्मी और बारिश जैसे मौसम में परेशानी नहीं होगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों को मिलता है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ बड़े विमानों के लिए ही होती है। छोटे विमानों के यात्रियों को अब भी बसों का ही उपयोग करना होगा।

Share:

70 हजार एकड़ का रहेगा अब टीडीआर के लिए रिसीविंग एरिया

Thu May 11 , 2023
अग्निबाण एक्सक्लूसिव… सम्पूर्ण निगम सीमा में लागू होगी पॉलिसी, 15 जून से शासन सर्टिफिकेट देने की कर रहा है शुरुआत, सुरक्षित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रहेगी पूरी प्रक्रिया इंदौर। लम्बे समय से प्रतिक्षित टीडीआर सर्टिफिकेट के आधार पर जो रिसीविंग एरिया तय किया जाना था उसकी कवायद अब शासन ने लगभग पूरी कर ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved