• img-fluid

    भ्रष्ट प्रबंधक के इंदौर में ही दो और मकान

  • December 04, 2021

    पत्नी-साले के नाम पर जमीन के कागजात मिले, और खुलासे की उम्मीद
    इंदौर।  ईओडब्ल्यू (EOW) ने कल धार (Dhar) में पदस्थ एमपी एग्रो प्रबंधक रमेशचंद्र रूपारिया के इंदौर (Indore), धार, भोपाल (Bhopal) और शाजापुर (Shajapur) के छह ठिकानों पर छापे मारकर उसकी करोड़ों की संपत्ति ( Property) का खुलासा किया था।


    जांच में उसके इंदौर में दो और मकान के दस्तावेज (Documents)  मिले हैं। वहीं पत्नी कौशल्या और साले के नाम पर घर पर ही जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं। साले के नाम पर भी करोड़ों की जमीन है। उसके दस्तावेज (Documents) इसके घर पर क्यों थे इसकी जांच (Investigation) की जा रही है। अब तक की जांच में उसके आठ मकान और फ्लैट का खुलासा हुआ है। एसपी धनंजय शाह ने बताया कि रूपारिया के धार और भोपाल की यूनियन बैंक (Union Bank) में दो लॉकर मिले हैं। भोपाल का लॉकर उसके बेटे के नाम पर है। आज और कल छुट्टी होने से लॉकर सोमवार को खोले जाएंगे। जांच के दौरान भोपाल की टीम को रूपारिया के घर से दस एटीएम कार्ड (ATM Card) मिले हैं। एसपी ने बताया कि उनकी जानकारी के लिए बैंक को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा उसके नाम से धार में भी खाते हैं। इन सबकी जानकारी बैंक से मांगी गई है। इसके अलावा विभाग को भी उसके पकड़े जाने की जानकारी भेजी गई है, ताकि उसके खिलाफ विभागीय जांच हो सके।


    पूरे परिवार के नाम पर 52 बीघा जमीन
    एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में प्रबंधक की पत्नी, बेटे, साले, उसके खुद के नाम पर 52 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा घर से उसकी एक फर्म होने के भी प्रमाण मिले हैं। उसकी भी जानकारी ली जा रही है।
    50 लाख का सोना और भी मिल सकता है
    एसपी शाह ने बताया कि रूपारिया के शाजापुर के पुश्तैनी मकान (Ancestral House) से अब तक 50 लाख के जेवराज मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि लॉकर खुलने पर और जेवरात मिलेंगे। प्रबंधक का कहना है कि लॉकर में कुछ जेवरात हैं। बाकी सब घर पर ही थे।

    Share:

    एक कंपनी बंद होती है तो दूसरी खोल लेते हैं, तीसरा मामला आया सामने

    Sat Dec 4 , 2021
    कई लोग हो चुके हैं ठगोरों का शिकार इंदौर। शहर में शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने के नाम पर एडवाइजरी कंपनी (advisory company) खोलकर लोगों के साथ ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि एक कंपनी बंद होती है तो आरोपी छूटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved