इंदौर। अगस्त (august) का महीना इंदौर ( indore) के हवाई यात्रियों (air travelers) के लिए काफी खास रहने वाला है। महीने के पहले ही दिन जहां इंदौर ( indore) से छह नई उड़ानें शुरू हुईं और चार नए शहर जुड़े, वहीं 20 अगस्त (august) से इंदौर ( indore) से जयपुर (jaipur) और जबलपुर (jabalpur) के लिए भी सीधी उड़ानें (flights) शुरू होने जा रही हैं। इसके साथ ही 13 से दिल्ली (delhi) के लिए भी एक नई उड़ान (flights) शुरू होगी।
जबलपुर के लिए 28 से बुकिंग
एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) द्वारा कंपनी के प्रस्ताव के आधार पर जो मंजूरी दी है, उसमें जबलपुर (jabalpur) की उड़ान (flights) 20 अगस्त (august) से शुरू होना बताया गया है। हालांकि कंपनी की बेवसाइट पर यह उड़ान (flights) 28 अगस्त (august) से नजर आ रही है। संभावना है कि कंपनी कुछ दिनों में 20 से ही इसकी बुकिंग (Booking) खोल दे। कंपनी द्वारा पहली बार इंदौर (Indore) से जबलपुर (jabalpur) के लिए उड़ान (flights) का संचालन किया जा रहा है।
बार एसोसिएशन द्वारा की जा रही थी लंबे समय से मांग
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (travel agents association of india) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से इंदौर से जबलपुर (jabalpur) के लिए सीधी उड़ान की मांग की जा रही थी, क्योंकि प्रदेश की मुख्य बेंच जबलपुर (Jabalpur) में है और वहां लगने वाले केस के लिए वकीलों को लगातार जबलपुर (Jabalpur) आना-जाना पड़ता है। इस उड़ान के शुरू होने पर आम यात्रियों से ज्यादा वकीलों को फायदा मिलेगा। जनवरी में फ्लायबिग ने भी इस मार्ग पर उड़ान शुरू की थी, लेकिन अप्रैल में यात्री कम होने पर बंद कर दी थी। फ्लायबिग भी 1 अक्टूबर से जबलपुर (Jabalpur) उड़ान (Flights) शुरू करने जा रही है।
100 उड़ानों पर पहुंचेगा इंदौर
इंदौर (Indore) में यात्री संख्या बढऩे के साथ ही उड़ानों (Flights) की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक इंदौर (Indore) से रोजाना 100 से ज्यादा उड़ानों का संचालन होगा, जो देश के सभी प्रमुख शहरों को इंदौर से जोड़ेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved