img-fluid

वाकणकर ब्रिज के समीप गैरेज से दो और कारें बरामद

October 04, 2021

  • एक कार का चैचिस बदला गया था और एक की बॉडी जब्त की-संचालक की तलाश

उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस ने कल रात इंपीरियल होटल के समीप वाकणकर ब्रिज स्थित एक गैरेज पर दबिश दी और वहाँ से चोरी के वाहन की आशंका में दो कारें बरामद की जिसमें एक का चेचिस बदला गया था और दूसरी कार की केवल बॉडी थी। पुलिस ने संचालक पुलिस के हाथ नहीं आया है। नीलगंगा थानाप्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि हरिफाटक पुल के समीप वाकणकर ब्रिज के पास फजल ऑटो गैरेज संचालित होता है। कल रात एसपी के निर्देश पर नीलगंगा थाना पुलिस ने गैरेज पर दबिश दी और वहाँ से दो कारें बरामद की जिनमें एक टाटा इंडिगो और दूसरी कार की बॉडी थी।


पुलिस ने बताया कि टाटा इंडिगो का मेडिकल संचालक द्वारा चेचिस बदल दिया गया था। रात में गैरेज पर न तो संचालक था और न ही कर्मचारी था। पुलिस ने दोनों वाहनों को बरामद कर गैरेज संचालक फजल उद्दीन निवासी वजीर पार्क कॉलोनी के खिलाफ धारा 420 में कायमी कर ली है। रात में उसके घर पर दबिश दी गई लेकिन वह फरार था। पुलिस को आशंका है कि उसके ठिकाने से और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शहर के अन्य ऑटो डील और गैरेजों से 253 वाहन जब्त किए थे जिनमें से अधिकांश छूट चुके हैं और बाकी के कागजात नहीं आ पाए हैं। इधर पुलिस अन्य ऑटो डीलों की भी जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार बाहर से चार पहिया लाकर उनके चेचिस नंबर बदलकर बेचा जा रहा है और यह धंधा लंबे समय से शहर में चल रहा है।

Share:

अब Dengu से भी Black Fungus का खतरा

Mon Oct 4 , 2021
देश में डेंगू हुआ डेंजरस…मप्र में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास… उज्जैन। देश में कोरोना से आंशिक राहत मिली ही है कि अब डेंगू डेंजरस हो गया है। प्रदेश के कई शहरों में कोरोना से अधिक डेंगू डरा रहा है। मप्र में तो डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास पहुंच गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved