अगरतला । त्रिपुरा (Tripura) में सत्तारूढ़ भाजपा के दो और विधायकों (Two more BJP MLAs) सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा (Sudip Roy Burman and Ashish Kumar Saha) ने सोमवार को विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा (Resign) दे दिया। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है (Likely to join Congress) ।
त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, एक पूर्व मंत्री, रॉय बर्मन और साहा दोनों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राज्य अध्यक्ष माणिक साहा को भी भेज दिया है।
रॉय बर्मन ने चक्रवर्ती को इस्तीफा सौंपने के बाद और दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, “हम आज (सोमवार) दिल्ली जा रहे हैं और शनिवार को यहां वापस आएंगे, फिर हम आपको अपने भविष्य के राजनीतिक कदम के बारे में विस्तार से सब कुछ बताएंगे।”
रॉय बर्मन और साहा के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रॉय बर्मन और साहा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कड़े आलोचक रहे हैं। दोनों 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved